नीमच। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) नीमच ने मंदसौर में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने पिपलिया मंडी टोल नाका पर एक टैंकर से 241.950 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त किया है।
सीबीएन को खुफिया जानकारी मिली थी कि हरियाणा नंबर का एक टैंकर नीमच से पंजाब की तरफ जा रहा है। इस टैंकर में विशेष रूप से बनाई गई जगह में अवैध डोडा चूरा छिपाया गया है। इस सूचना पर सीबीएन की टीम ने 21 फरवरी को कार्रवाई की।
टीम ने नीमच-मंदसौर राजमार्ग पर पिपलिया मंडी टोल प्लाजा पर टैंकर को रोका। सुरक्षा कारणों से वहां तलाशी न लेकर टैंकर को सीबीएन कार्यालय ले जाया गया। वहां जांच में टैंकर के नीचे विशेष रूप से बनाई गई जगह से डोडा चूरे के 22 बैग मिले।
सीबीएन ने टैंकर और डोडा चूरा जब्त कर लिया है। एक आरोपी को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। जांच जारी है।