जबलपुर। मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद सामान्य सभा की महत्वपूर्ण बैठक मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद भवन जबलपुर में सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुई।
जहां रीवा जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के सदस्य अखंड प्रताप सिंह को सर्वसम्मति से मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद का को-चेयरमैन मनोनीत किया गय। ,साथ ही श्री सिंह को अनुशासन समिति सी के अध्यक्ष के रूप में भी निर्वाचित किया गया। अखंड प्रताप सिंह पूर्व गठित शिकायत निवारण समिति सतना एवं उमरिया के प्रभारी के रूप में पूर्वानुसार यथावत रहेंगे।
इस अवसर पर एड शंकरएश्वर तिवारी,एड रविंद्र पाण्डेय, एड कुंवर बहादुर सिंह,एड शिवेंद्र सिंह, एड राजेंद्र जयसवाल, एड नागेंद्र सिंह गहरवार, एड राकेश सिंह सेंगर,एड राजेंद्र पटेल,एड देशराज सिंह, एड विक्रम सिंह परिहार, एड प्रदीप सिंह, एड बृजेश सिंह, एड मनोज सिंह सेंगर, एड आशीष प्रताप सिंह,एड बजरंग बहादुर सिंह, एड दिलीप कुमार द्विवेदी, एड भूपेश दीक्षित, एड रमेश कुमार,एड कृष्णम शुक्ला, एड प्रिया चतुर्वेदी, एड अंकिता पाण्डेय, एड अनंत शयनम शास्त्री, एड हर्ष देव सिंह, एड करुणा निधान मिश्रा,एड अनीश मणि पाण्डेय, एड दुष्यंत सिंह, एड संजय विश्वकर्मा, एड तारणहार सिंह, एड विपिन शुक्ला, एड सृष्टि तिवारी, एड महिमा राजपूत सहित रीवा एवं विंध्य क्षेत्र के सम्मानित अधिवक्ता साथियों एवं आम जन ने प्रसन्नता व्यक्त की है।