nरीवा। दीपावली के पहले पटाखों के तेज हुए कारोबार पर निगरानी के लिए जीएसटी की टीम ने छापामार कार्रवाई शुरू की है। गुरुवार को सायं शहर के मैदानी स्थित पटाखा दुकान केजी ट्रेडर्स और सुदामा ट्रांसपोर्ट में एक साथ छापा मारा गया। यह कार्रवाई करीब आधे घंटे तक चली इसी दौरान दुकान संचालक कुलदीप गुप्ता ने सीने में दर्द होने की जानकारी दी और धीरे-धीरे व्याकुल होने लगे।
nn
जांच अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई रोकते हुए कुलदीप को सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल भेजा। जहां पर देर शाम चिकित्सकों ने हालत में सुधार बताया है। जांच टीम ने दुकान सहित चार गोदामों को सील कर दिया है। जीएसटी अधिकारियों को सूचना मिली थी कि अधिक मात्रा में स्टाक मंगाया जाता है और टैक्स की चोरी की जा रही है। इसी की जांच के लिए टीम पहुंची थी।
nn
मैदानी स्थित केजी ट्रेडर्स में पटाखे का बड़ा कारोबार होता है। अधिकांश दुकानों में यहीं से पटाखा जाता है। यह कार्रवाई जीएसटी एंटीएवीजन ब्यूरो के उपायुक्त उमेश त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रारंभ हुई। जिसमें सहायक आयुक्त नवीन दुबे, अभिनव त्रिपाठी एवं राज्य कर अधिकारी विकास अग्रवाल, विजय पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे। सायं चार बजे जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई, स्टॉक के साथ ही क्रय-विक्रय के अभिलेखों को खंगाल रही थी इसी बीच फर्म के प्रोपराइटर कुलदीप गुप्ता के सीने में दर्द हुआ और कार्रवाई रोकनी पड़ी।
nn
जांच टीम को यह जानकारी मिली है कि पटाखा व्यापारी ने कर चोरी के लिए सुदामा ट्रांसपोर्ट नाम से एक डमी फर्म बना रखी है। इस कारण दोनों फर्मों की एक साथ जांच शुरू हुई है।
nn
n– डाक्टर्स की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई दोबारा शुरू होगी
nजांच के दौरान दुकान संचालक की तबियत खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसके चलते दुकान को सीज करते हुए कार्रवाई रोकी गई है। अधिकारियों ने बताया कि यह जांच कार्रवाई अब दोबारा तभी प्रारंभ होगी जब दुकानदार की मेडिकल रिपोर्ट डाक्टर्स द्वारा स्वस्थ होने की दी जाएगी। दुकानदार की तबियत खराब होने की वजह से जांच कई दिनों तक चलेगी। सीजन में कई दिनों तक दुकान बंद होने की वजह से कारोबार भी प्रभावित होगा।
n-
nसप्ताह भर के भीतर तीसरी कार्रवाई
n स्टेट जीएसटी की जिले में एक सप्ताह के अंदर यह तीसरी कार्रवाई है। इसके पहले 19 अक्टूबर को सब्जी मंडी स्थित होजरी कारोबारी मोहित स्टोर में कार्रवाई करते हुए 60 लाख की कर चोरी पकड़ी थी। यहां 2 करोड़ रुपए से ज्यादा का माल बिल से अधिक गोदाम में मिला था। इसके अगले दिन शहर के सराफा बाजार में चार प्रतिष्ठानों में स्टेट जीएसटी ने दबिश दी थी। यहां एक करोड़ 11 लाख रुपए की कर चोरी सराफा व्यापरियों के यहां पाई गई थी।
n———–
n
nn
nn
n
nपटाखा दुकान में जांच कार्रवाई शुरू की गई थी। इसी दौरान फर्म संचालक ने तबियत खराब होने की जानकारी दी। जिन्हें अस्पताल भेजा गया है और कार्रवाई को रोक दिया गया है। अब उनके स्वस्थ होने के बाद फिर से कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।
nउमेश त्रिपाठी, उपायुक्त स्टेट GSTn