रतलाम. गणेश प्रतिमा लेकर मोची पुरा से निकल रहे लोगों पर पथराव के आरोपो के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया शुरुआती दौर में पुलिस मामले को हल्के में लेती रहे, लेकिन कुछ देर बाद हिंदू संगठनों से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता स्टेशन रोड थाने पर जमा हो गए।  पुलिस के खिलाफ नारेबाजी और थाने के सामने रोड जाम करने से मामला और बढ़ गया बड़ी संख्या में लोग थाने के सामने जमा हो गए।

सीएसपी अभिनव बारंगे, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, टीआई दिनेश कुमार भोजक के साथ ही औद्योगिक क्षेत्र थाने से राजेंद्र वर्मा, माणक चौक से सुरेंद्र गडरिया, डीडी नगर से रविंद्र दंडोतिया पुलिस बल के साथ स्टेशन रोड थाने पहुंचे। थाने के सामने हिंदू संगठनों से जुड़े पदाधिकारी जमकर नारेबाजी करते रहे। सीएसपी ने उन्हे समझाया और टीआई के चेंबर में ले जाकर चर्चा की। इसके बाद लखन रजवानिया की तरफ से एफआईआर दर्ज करने के लिए निर्देश दिए। इसके बाद भी हिंदू संगठनों से जुड़े लोग थाने के बाहर नारेबाजी करते रहे।

देर रात तक एफआईआर दर्ज की जा रही थी। आंसू गैस के  गोला छोडना पड गया जब युवा नहीं माने तो दो बत्ती क्षेत्र में पुलिस को आंसू गैस का गोला छोड़ना पडा। हालांकि पुलिस ने हालात को नियंत्रण में ले लिया। पुलिस अ​धिकारी पूरे समय दो बत्ती पर बने पुराने पुलिस नियंत्रण कक्ष में मौजूद रहे।

इस दौरान एसपी राहुल कुमार लोढ़ा, कलेक्टर राजेश बाथम सहित सभी अ​धिकारी शहर का लगातार भ्रमण करते रहे। जो लोग रात में रोड पर नजर आए, उनको घर में जाने को कहा। रतलाम में हाथी खाना क्षेत्र में पुलिस की एक गाड़ी के कांच फूटे। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा, एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी अभिनव वारंगे,  व एसडीएम अनिल भाना विभिन्न थानो का बल मौके पर। पूरे शहर में पुलिस की सख्ती शुरू। शहर में शांति का माहौल। सुरक्षा के लिए जावरा से पुलिस की दो कंपनियां आएगी।

Share.
Leave A Reply