Sainik school Rewa. सैनिक स्कूल में अनुशासनहीनता पर बड़ी कार्रवाई की गई है। कक्षा 12वीं के 72 छात्रों को स्कूल प्रबंधन ने एक साथ निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही सभी को स्कूल गेट के बाहर भी कर दिया है। इस घटनाक्रम के बाद छात्र सड़क पर आ गए हैं।
एक साथ बड़ी संख्या में छात्रों को निलंबित करने की कार्रवाई का मामला जिला प्रशासन के पास भी पहुंचा है। सभी निलंबित छात्र अपनी शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई कि स्कूल प्रबंधन ने एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए ऐसे छात्रों को भी निलंबित कर दिया है, जिनका इस घटनाक्रम से कोई लेना देना नहीं है। छात्रों ने अपने आवेदन में कहा कि उनसे किसी तरह की जानकारी भी प्राचार्य या अन्य शिक्षकों ने नहीं ली। एक तरफा आदेश सुनाते हुए सभी को स्कूल परिसर से बाहर जाने के लिए कहा गया और कुछ देर के बाद गेट के बाहर भी कर दिया गया। सभी छात्र हाॅस्टल में रह रहे थे, अब अचानक से स्कूल से बाहर करने की वजह से वह कहां जाएंगे इसको लेकर समस्या उत्पन्न हो गई है। छात्रों ने यह भी बताया कि अधिकांश ऐसे हैं जो दूसरे राज्यों से पढ़ाई के लिए रीवा आए हैं। रीवा में उनका कोई संबंधी भी नहीं है। स्कूल प्रबंधन द्वारा मोबाइल फोन या फिर रुपए रखने से भी मनाही की जाती है।
————-
घंटों गेट के बाहर खड़े रहे
छात्रों ने कहा कि उन्हें कई दिनों से स्कूल प्रबंधन द्वारा परेशान किया जा रहा था। एक दिन पहले भी उन्हें गेट से बाहर कर दिया गया था। देर रात तक वह बाहर गेट पर ही खड़े रहे। बड़ी मुश्किल से भीतर किया गया और शुक्रवार को फिर गेट के बाहर निकाल दिया गया है।
————-
कुछ छात्रों की गलती पर सभी को सजा क्यों
कलेक्ट्रेट शिकायत लेकर पहुंचे छात्रों ने कहा कि कुछ छात्र स्कूल परिसर में खेल रहे थे। इसी बीच एक शिक्षक की कार में गेंद लग गई, जिससे शीशा टूट गया। इस दौरान शिक्षक ने गलती करने वाले छात्रों के नाम पूछे तो किसी ने नहीं बताया। इसकी वजह से शिक्षक ने प्राचार्य से शिकायत की और पूरे क्लास के छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया। शिकायत करने वाले छात्रों ने कहा कि यदि किसी छात्र ने गलती को तो उसे सजा दी जाए, सभी को एक साथ सजा देना कहां तक उचित है।
– —- —- —- —- —
26 से छात्रों की है परीक्षा
छात्रों की बोर्ड परीक्षा 26 फरवरी से होनीना है। ऐसे में हाॅस्टल में रहने वाले छात्रों को सस्पेंड कर गेट से बाहर निकाले जाने पर उनकी परीक्षा पर असर हो सकता है। छात्रों ने इस संबंध में शिक्षकों से जानकारी चाही थी तो कहा गया कि वह हास्टल में नहीं रहेंगे। बाहर से आकर परीक्षा दे सकेंगे।
——
स्कूल प्रबंधन ने घटना पर साधी चुप्पी
छात्रों को निलंबित कर गेट से बाहर निकाले जाने के संबंध में सैनिक स्कूल के प्राचार्य से संपर्क किया गया लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। स्कूल के दूसरे अधिकारियों ने सैनिक सेवा के प्रोटोकाल का हवाला देते हुए कहा कि प्राचार्य बात नहीं करेंगे। साथ ही यह भी स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि जिन छात्रों को निलंबित किया गया है, वह आखिरी वर्ष के छात्र हैं। उन्हें कुछ दिन के बाद पढ़ाई पूरी कर चले जाना है, इसलिए वह कई दिनों से जूनियर छात्रों के साथ अभद्रता कर रहे थे। साथ ही कई शिक्षकों के साथ कहासुनी कर चुके हैं। शिक्षकों के वाहनों में तोडफ़ोड़ भी की। अनुशासन के नियमों का उल्लंघन किए जाने पर स्कूल प्रबंधन ने कार्रवाई की है।
————-
सैनिक स्कूल के कुछ छात्र शिकायत लेकर आए थे कि बिना गलती के उन्हें निलंबित कर गेट के बाहर कर दिया गया है। छात्रों की परीक्षा भी होनी है, इसलिए स्कूल प्रबंधन से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे बात अभी नहीं हो पाई है। चर्चा कर छात्रों को परीक्षा में शामिल करने के लिए कहा जाएगा ताकि उनका नुकसान नहीं हो।
सपना त्रिपाठी, अपर कलेक्टर रीवा
————