रीवा। प्रेम प्रसंग में एक युवक ने अपने परिवार की गाढ़ी कमाई गवां दी। प्रेमिका पर लाखों रुपए लुटाने के बाद अब उसने दूसरे का दामन थाम लिया है। पीडि़त ने प्रेमिका को ट्रांसफर किये रुपए और खरीदे गए महंगे गिफ्ट की कीमत एक करोड़ रुपए है। अब पे्रेमिका ने दूसरे का दामन थाम लिया है। इस बात से नाराज युवक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रेमिका की काली करतूत को उजागर कर दिया। एसपी से शिकायत कर उसने कार्रवाई की मांग की है।
पीडि़त विवेक शुक्ला निवासी आजाद नकद ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि उसका आस्था उर्मलिया से करीब 3 साल से भी अधिक समय से प्रेम प्रसंग चलता था। उक्त युवती उसके साथ शादी करने का वायदा किया था। तीन साल में उसने युवक से लाखों रुपए ऐंठे। महंगे गिफ्ट के साथ युवती ने उससे लाखों रुपए कैश लिये। कपड़े, जूते, मोबाइल, गहने सभी महंगी चीजों की उससे शापिंग करवाई और लाखों रुपए नकद उससे अपने एकाऊंट में लिये थे। तीन साल तक उससे करीब एक करोड़ रुपए से अधिक ऐंठ लिया। इसके बाद युवती ने अब दूसरे का दामन थाम लिया। युवक को जब प्रेमिका की इस करतूत का पता चला तो उसने पता लगाया तो जानकारी हुई कि युवती का अब एक दूसरे युवक से संबंध हो गया है। इसको लेकर उनके बीच विवाद शुरू हो गया। युवक ने इसकी शिकायत अमहिया थाने में की। शनिवार को वह शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय आया था जहां उसने प्रेमिका पर ठगी का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस उसकी शिकायत के आधार पर जांच कर रही है।
———
परिवार के सदस्यों और दोस्त को भी पहुंचाया लाभ
उक्त युवती ने युवक से रुपए ऐंठकर अपने परिवार के सदस्यों और दोस्त को भी लाभ पहुंचाया। उसेन तीन आईफोन खरीदवाए थे जिसमें दो फोन उसके दो भाई और एक उसकी दोस्त आकांक्षा इस्तमाल कर रही है। इसके अतिरिक्त अपने बाबा के लिए भी एक फोन लिया। यहां तक कि उसने युवक का मोबाइल भी ले लिया जिसे वापस नहंी किया। दोस्त की शादी में जाने के लिए उसने डेढ़ लाख रुपए का लहंगा खरीदा था।
—-
विधिक सलाह लेनी पड़ेगी
पुलिस सुपरिटेंडेंट विवेक सिंह ने कहा की तरह का मामला पहली बार संज्ञान में आया है। इसमें किन धाराओं के तहत कार्रवाई संभव है उसके लिए विधिक सहायता लेनी पड़ेगी। पूरे मामले की बारीकी से जांच होगी और दूसरे पक्ष को भी बुलवाकर उसके बयान लिये जायेंगे। जांच में जो तथ्य सामने आयेंगे उस आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी।