Thursday, September 19

रीवा। पहाड़ी नदी में अचानक बाढ़ आने से पिकनिक मनाने आए दर्जन भर लोग पानी में फंस गए। नदी में लगातार जलस्तर बढ़ता देख उन्होंने तत्काल आपदा प्रबंधन टीम को सूचना दी जिस पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और मौत के मुंह में फसी 12 जिंदगियों को बाहर निकाला। नदी से बाहर निकालने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली। घटना सोहागी थाने बारी चौरा गांव स्थित चौरा पहाड़ में स्थित वासुदेई माता मंदिर की है। रायपुर सोनोरी में रहने वाले की एक परिवार के दर्जन भर लोग शुक्रवार की दोपहर वासुदेi माता मंदिर में पिकनिक मनाने गए थे। दोपहर करीब 2:00 बजे वे लोग वहां पहुंचे और मंदिर में दर्शन करने के बाद पहाड़ में ही खाना बनाया।

शाम को खाना खाकर जब वापस घर जाने के लिए निकले तो अचानक तेज बारिश शुरू हो गई जिससे वे पहाड़ में ही फंस गए। बारिश इतनी तेज थी कि पहाड़ से गुजरने वाली एक नदी में बाढ़ आ गई जिससे सभी लोग पहाड़ में फंस गए। कुछ देर तो वे हिम्मत बांधे रहे लेकिन जब नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ने लगा तो उन्होंने आपदा प्रबंधन टीम को सूचना दी।

होमगार्ड कमांडेंट वीरेंद्र सिंह जादौन व उप निरीक्षक विकास कुमार पाण्डेय ने तत्काल घटना स्थल पर सोहागी व रायपुर सोनोरी की डीआरपी टीम को रवाना किया। शाम करीब 7:00 बजे डीआरपी टीम मौके पर पहुंच गई।

एसडीआरएफ के जवान घनश्याम पाण्डेय, अच्युतानंद तिवारी, रामनारायण मिश्र, कमलाकांत, प्रेम शंकर व बंसीलाल माझी ने तत्काल पानी में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एसडीआरएफ की टीम ने कुछ देर जलस्तर कम होने का इंतजार किया। जैसे ही पहाड़ी नदी में पानी थोड़ा काम हुआ वैसे ही एसडीआरएफ ने रस्सी बांधकर पानी में फंसे दर्जन पर लोगों को बाहर निकाल लिया जिसमें एक महिला को शामिल थी। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। मौत के मुंह में फंसे 12 लोग जब सुरक्षित स्थान में पहुंचे तब उन्होंने राहत की सांस ली।

घंटे बाद हुई बारिश से बढ़ गया था जलस्तर

पीड़ित लोग जब चोरा पहाड़ में स्थित मंदिर में पहुंचे थे तो उसका मौसम खुला हुआ था और पहाड़ी नदी में पानी नहीं था जिससे सभी लोग दूसरे पर निकल गए। उसके बाद बारिश शुरू हो गई। घंटे भर मूसलाधार बारिश से पूरे पहाड़ का पानी इस नदी में आ गया और देखते ही देखते जलस्तर काफी तेजी से बढ़ गया। गनीमत रही कि कुछ देर बाद बारिश थम गई जिससे पानी का स्तर धीरे-धीरे कम होने लगा और बिना समय गंवाए एसडीआरएफ की टीम ने सभी लोगों को बाहर निकाल लिया।

3 घंटे तक पानी में फंसे रहे दर्जन वाले लोग

पहाड़ में पिकनिक मनाने आए दर्जन पर लोग 3 घंटे तक फंसे रहे। इनमें गीता देवी पति राम भवन गुप्ता 55 वर्ष, शिव बहादुर पिता आशिक राम सिंह 19 वर्ष, दीपक सिंह पिता चंद्रभान सिंह 22 वर्ष, पुष्पराज सिंह पिता पवन सिंह 18 वर्ष, विकास सिंह पिता राजेश सिंह 4 वर्ष, आदर्श सिंह पिता बाल्मीक 17 वर्ष, प्रदीप सिंह पिता ब्रजेश सिंह 25 वर्ष, राजकुमार पिता हरिहर प्रसाद सिंह 22 वर्ष, भानु शर्मा पिता विनोद शर्मा 17 वर्ष, राहुल सिंह पिता दिनेश सिंह 17 वर्ष, पुष्पराज सिंह पिता विजय बहादुर सिंह 19 वर्ष सभी निवासी चंद्रपुर शामिल है।

बारिश के समय पहाड़ों में रहे अलर्ट

आपदा प्रबंधन के अधिकारी विकास पांडेय ने कहा कि बरसात के मौसम में जब भी पहाड़ी स्थान में पिकनिक मनाने के लिए जाए तो हमेशा अलर्ट रहे। बारिश के बाद पहाड़ के नालों नदियों में पानी का स्तर बहुत जल्दी बढ़ता है। यदि मौसम खराब हो रहा है तो ऐसे स्थानों से तत्काल बाहर निकाल कर सुरक्षित जगह पर आए। यदि किसी खतरे में फस जाए तो तत्काल इसकी सूचना आपदा प्रबंधन टीम को दें।

….

 

चौरा पहाड़ में करीब दर्जन पर लोग पिकनिक मनाने के लिए गए थे और बारिश होने की वजह से पहाड़ी नदी का जलस्तर बढ़ गया। सभी लोग वहीं फंस गए थे। तत्काल पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई और सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
उदित मिश्रा, एसडीओपी त्योथर रीवा

Share.
Leave A Reply