रीवा। रीवा सहित विंध्य के लोगों को हार्ट की समस्या पर जल्द उपचार की व्यवस्था बेहतर होने की उम्मीद बढ़ी है। मेडिकल कालेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉ. वीडी त्रिपाठी की प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति की गई है। इनकी नियुक्ति के साथ ही डीएम कार्डियोलॉजी की कक्षाएं प्रारंभ करने के मानक कालेज प्रबंधन ने पूरा कर लिया है। इसके लिए अब मान्यता लेने संबंधी आवेदन किया जाएगा और नेशनल मेडिकल कमीशन की टीम आवश्यक शर्तों का परीक्षण करने के बाद कक्षाएं प्रारंभ करने की अनुमति देगी।
कार्डियोलॉजी में तीन वर्षीय डीएम का कोर्स प्रारंभ किया जा सकेगा। इसमें पढ़ाई के लिए पहले से एमडी किए हुए डाक्टर्स आएंगे, जो सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में भर्ती मरीजों को उपचार में मदद करेंगे। यहां पर प्रोफेसर के साथ ही एसोसिएट और असिस्टेंट प्रोफेसर भी रहेंगे जिससे मरीजों को पहले से बेहतर तरीके से देखरेख की जा सकेगी।
सुपर स्पेशलिटी प्रारंभ होने के बाद से हार्ट की समस्या से जुड़े बड़ी संख्या में मरीजों को अब स्थानीय स्तर पर ही उपचार मिल पा रहा है। विशेष परिस्थितियों में ही दूसरे शहर हार्ट की समस्या लेकर मरीज जा रहे हैं। डीएम का कोर्स प्रारंभ होने के बाद पूरी सुविधाएं यहां मिलना प्रारंभ हो जाएंगी। साथ ही स्थानीय स्तर पर नए डाक्टर्स भी तैयार होंगे जो दूसरे शहरों और कस्बाई क्षेत्रों में सेवाएं देंगे।
–
दो सीटों से होगा प्रारंभ
एक प्रोफेसर की नियुक्ति के बाद दो सीटों पर डीएम का कोर्स प्रारंभ किया जा सकता है। तीन वर्षीय कोर्स होने की वजह से कुल छह की संख्या में विशेषज्ञ यहां क्लास लेंगे साथ ही मरीजों को सेवाएं देंगे। मेडिकल कालेज के साथ ही सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल मेें भी क्लास रूम बनाए गए हैं। वहीं पर थ्योरी और प्रेक्टिकल दोनों तरह की शिक्षाएं दी जा सकेंगी। बताया जा रहा है कि डॉ. वीडी त्रिपाठी के साथ ही अन्य प्रोफेसर्स की नियुक्ति की भी प्रक्रिया शुरू की जाएगी ताकि अधिक संख्या में डीएम कार्डियोलॉजी की कक्षाएं संचालित की जा सकें। फिलहाल दो सीटों से प्रारंभ किया जाएगा।
– अगले वर्ष से एमसीएच भी प्रारंभ होने का अनुमान
मेडिकल कालेज द्वारा अगले वर्ष से एमसीएच की कक्षाएं भी प्रारंभ कराए जाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए डाक्टर्स की नियुक्तियों के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं। कार्डियक सर्जरी के विशेषज्ञ डॉ. अभिजीत सिंह के भी प्रोफेसर बनने की संभावनाएं हैं, इस कारण कार्डियो में डीएम के साथ ही एमसीएच की कक्षाएं भी प्रारंभ हो सकेंगी। इसके साथ ही न्यूरोसर्जरी में भी डॉ. रंजीत झा के प्रोफेसर बनने की संभावनाएं हैं, इस कारण न्यूरो सर्जरी में भी एमसीएच प्रारंभ हो सकता है। इसी तरह यूरोलॉजी में भी प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए प्रयास मेडिकल कालेज की ओर से लगातार किए जा रहे हैं।
–
– रीवा में कई वर्षों से सेवाएं दे रहे हैं वीडी त्रिपाठी
सुपर स्पेशलिटी में कार्डियोलॉजी का विभाग प्रारंभ होने के बाद से लगातार डॉ. वीडी त्रिपाठी सेवाएं दे रहे हैं। अब तक कार्डियोलॉजी विभाग का संचालन उनके नेतृत्व में ही बेहतर तरीके से हुआ है। यहीं पर प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति होने से कामकाज इनके लिए आसान होगा। लगातार कई वर्षों तक सेवाएं देने के चलते यहां की सुविधाओं और जरूरतों से परिचित भी हो चुके हैं।
—
सुपर स्पेशलिटी में विभागों में प्रोफेसर की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। कार्डियोलॉजी में नियुक्ति हो चुकी है। अब डीएम कोर्स प्रारंभ करने की आहर्ताएं पूरी हो गई हैं। इसके लिए आवेदन किया जाएगा। साथ ही आने वाले दिनों मेें दूसरे विभागों में एमसीएच कोर्स भी प्रारंभ होने की संभावना है।
डॉ. अक्षय श्रीवास्तव, अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रीवा
—