Friday, February 7

रीवा। शहर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एक फर्जी डॉक्टर पकड़ा गया है यह कहने को तो पैरामेडिकल का छात्र था लेकिन डॉक्टर के चेंबर में बैठकर आला से मरीजों को चेक कर रहा था। सिक्योरिटी गार्ड ने जब उसे पकड़ तो वह मेडिकल कॉलेज के बाबू का पुत्र निकला। पूरा मामला सामने आने के बाद अस्पताल के चिकित्सक जांच की बात बोलकर बचते नजर आए।

शहर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एक फर्जी डॉक्टर मरीज का उपचार कर रहा था। दरअसल वह डॉक्टर के चेंबर में बैठकर मरीज की रिपोर्ट देख रहा था और आला लगाकर उनकी जांच कर रहा था। इसकी भनक अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड्स को लग गई। उन्होंने जब उसे युवक से पूछा तो वह टालमटोल करने लगा। उसकी गतिविधियां संदिग्ध होने पर सिक्योरिटी गार्ड ने उसे पकड़ लिया।

पकड़ा गया युवक अपना नाम क्षितिज तिवारी बता रहा था जो मेडिकल कॉलेज के लिपिक विनोद तिवारी का पुत्र है। वह वर्तमान में पैरामेडिकल का छात्र है लेकिन आला लगाकर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मरीज का उपचार करता था। पूरे मामले की जानकारी लगते अस्पताल में हड़कंप की स्थिति बन गई।

जानकारी मिलते ही अस्पताल अधीक्षक भी पहुंचे जो जांच करने की बात बोलकर पूरे मामले मैं टालमटोल करते नजर आए। हंगामा की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन अस्पताल की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई जिस पर पुलिस वापस लौट गई।
....
3 माह से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में डॉक्टर बनकर घूम रहा था युवक
इस संबंध में अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड्स ने बताया कि युवक पिछले 3 महीने से डॉक्टर बनकर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में घूम रहा था जहां भी चैंबर उसे खाली मिलता है उसमें बैठकर इलाज करने लगता। अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड भी उसे डॉक्टर ही मान रहे थे जिससे किसी ने आपत्ति भी नहीं की। तीन माह का अस्पताल में डॉक्टर घूम बनाकर घूमने वाले इस छात्र ने कितने मरीज को दवाइयां लिखी हैं यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

रिपोर्ट की फोटो खींची और बोले दवाई हो जाएगी
उक्त डॉक्टर के पास इलाज कराने एक महिला आई थी। महिला ने बताया कि डॉक्टर बनकर बैठे युवक ने उसकी रिपोर्ट की फोटो खींची और फिर चैंबर की फोटो खींचने लगा यह देखकर मुझे हैरानी हुई। बाद में बोला कि आप बैठो और थोड़ी देर में दवाई होगी लेकिन जब दवाई नहीं हुई तो वह वापस चली गई। दुबारा भी यही डॉक्टर मिला था जिसने इस बार भी इलाज के नाम पर टाल मटोल किया।

पैरामेडिकल का छात्र सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मिला है। उसकी कहां ड्यूटी लगी थी और किस आधार पर वह यहां आया था उसकी जांच करेंगे। उसके बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी।
डॉ राहुल मिश्रा, अस्पताल अधीक्षक SGMH Rewa

Share.
Leave A Reply