Thursday, September 19

रीवा। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में पहली बार किडनी ट्रांसप्लांट की खबर मिलने के बाद उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला मरीज से मिलने पहुंचे। उन्होंने नेहरू नगर मोहल्ले की रहने वाली मरीज अनीता पांडेय से मुलाकात कर हाल जाना। साथ ही किडनी डोनेट करने वाले उनके पति आनंद पांडेय से भी मिले और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जानकारी ली।

इसके बाद मेडिकल कालेज के डीन डॉ. मनोज इंदुरकर एवं अन्य डाक्टर्स के साथ भी उप मुख्यमंत्री ने व्यवस्थाओं पर चर्चा की और कहा है कि किडनी ट्रांस प्लांट के लिए अब रीवा के लोगों को बाहर नहीं जाना पड़े इसके लिए पूरे इंतजाम कराए जाएंगे। डीन से कहा कि वह नियमित रूप से निगरानी करें और जहां पर भी संसाधनों की कमी होगी वह सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी।

इस दौरान ट्रांसप्लांट के नोडल डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह, नेफ्रोलॉजी के डॉ. रोहन द्विवेदी सहित दूसरे डाक्टरों से भी मरीजों की जरूरतों को लेकर चर्चा की। उप मुख्यमंत्री के साथ में नगर निगम के स्पीकर व्यंकटेश पांडेय एवं अन्य लोग भी मौजूद रहे।

इस दौरान उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने बताया कि बीते कई महीने पहले से किडनी ट्रांसप्लांट की तैयारियां चल रही थी लेकिन तकनीकी कारणों की वजह से कुछ विलंब हुआ है, जिसमें कई मरीजों को ट्रांस प्लांट के लिए बाहर जाना पड़ा। अब रीवा में सुविधा शुरू हो गई है। पहले किडनी ट्रांस प्लांट में पति ने अपनी पत्नी को किडनी दान की है, यह भी अनुकरणीय उदाहरण है। इस दौरान मेडिकल कालेज के डीन मनोज इंदुरकर ने कहा कि पहला किडनी ट्रांसप्लांट सफल हुआ है, जल्द ही अन्य मरीजों को भी यह सुविधा मिलेगी।

एल्युमिनी एसोसिएशन ने जताई प्रसन्नता
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में किडनी ट्रांसप्लांट पहली बार होने पर मेडिकल कॉलेज एल्युमिनी एसोएिशन ने हर्ष जताया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय के पूर्व संचालक डॉ. सीबी शुक्ला एवं सचिव डॉ. यत्नेश त्रिपाठी ने कहा कि विंध्य के चिकित्सा जगत में एक बड़ा कार्य हुआ है। किडनी ट्रांसप्लांट जैसा कार्य यहां के चिकित्सकों ने कर यह साबित कर दिया है कि वे महानगरों से पीछे नहीं हैं। इस कार्य से पूरा एल्युमिनी एसोसिएशन गौरवांवित है। उन्होंने इसके लिए टीम लीडर डॉ. पुष्पेन्द्र शुक्ला सहित यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी एवं एनीस्थिसिया विभाग की पूरी टीम को बधाई दी है। पूर्व डीन डॉ. पीसी द्विवेदी, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. मनोज इंदुलकर, डॉ. एचपी सिंह, अस्पताल अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा, डॉ. चक्रेश जैन, डॉ. रवि सहित अन्य ने भी शुभकामनाएं दी हैं।
——————

Share.
Leave A Reply