Swachhta survekshan 2023 ranking
रीवा। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023का मुख्य परिणाम 11 जनवरी को जारी होना है। इसके पहले सरकार ने देशभर के शहरों को गारबेज फ्री सिटी के लिए कराए गए सर्वे में रीवा को तीन स्टार का सर्टिफिकेट दिया है। इससे रीवा शहर की उम्मीदें इस बार बढ़ी हैं और माना जा रहा है कि मुख्य रैंकिंग में रीवा को इस बार अच्छी रैंक हासिल होगी। इसके पहले लगातार रीवा नगर निगम की ओर से गारबेज फ्री सिटी के लिए प्रयास किए जाते रहे हैं लेकिन हर बार कुछ न कुछ कमियों की वजह से स्टार नहीं मिल पाते थे।
पिछले सर्वे में रीवा को वन स्टार मिला था जिससे मुख्य रैंकिंग भी प्रभावित हुई थी और अच्छी रैंक नहीं मिल पाई थी। इस वर्ष शुरुआत से ही नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण के मानकों के अनुरूप काम किया। जिसकी वजह से तीन स्टार की श्रेणी में रखा गया है। रीवा नगर निगम ने पांच स्टार के लिए आवेदन किया था लेकिन यहां की व्यवस्थाएं दावे के अनुरूप नहीं पाई गई लेकिन थ्री स्टार के मानकों के लिए जो इंतजाम होना चाहिए वह रीवा में पाया गया। जिसके चलते यह श्रेणी मिली है। स्वच्छता सर्वेक्षण तीन चरणों में हुआ है। जिसमें खुले में शौच मुक्त शहर, कचरा मुक्त शहर(जीएफसी) और सेवा स्तर की प्रगति का आंकलन किया गया है। इस कारण रीवा को थ्री स्टार मिलना थी संतोषजनक माना जा रहा है।
—
त्योंथर को एक स्टार मिला
गारबेज फ्री सिटी के सर्वे के जारी किए गए सर्टिफिकेशन में रीवा जिले में त्योंथर नगर परिषद को एक स्टार की रेटिंग मिली है। वहीं सतना में कोटर नगर परिषद को तीन, रामपुर बघेलान एक, नागौद को एक स्टार की रेटिंग दी गई है। नगर निगम सिंगरौली को तीन स्टार मिले हैं।
—
स्टार रेटिंग में रीवा का पहली बार प्रदर्शन ठीक
जीएफसी की स्टार रेटिंग में रीवा का प्रदर्शन पहली बार ठीक रहा है। इसके पहले दो बार रेटिंग से इसलिए रीवा नगर निगम बाहर रहा कि ठीक तरीके से आवेदन की प्रकिया ही नहीं अपनाई गई। एक बार तो रीवा की जगह सतना नगर निगम की प्रोफाइल संबंधित आउटसोर्स कंपनी ने अपलोड कर दी थी। जिसकी वजह से बड़ा नुकसान हुआ था। पिछली बार भी समय पर सर्वे के मानकों को पूरा नहीं किया गया, जिसके चलते एक स्टार ही मिल पाया था। इस बार के प्रदर्शन से मुख्य सर्वे की रैंकिंग को लेकर नगर निगम के कर्मचारियों का उत्साह बढ़ा है।
—
इन कामों के चलते मिली सफलता
नगर निगम को जीएफसी में थ्री स्टार मिलने की प्रमुख वजहों में डोर टू डोर कलेक्शन, सोर्स पर सेग्रिगेशन, पब्लिक एरिया में सफाई, जलस्त्रोत सफाई, सिंगल यूज्ड प्लास्टिक प्रतिबंध, थ्री-आर सेंटर्स, वेस्ट टू वंडर पार्क, जीरो वेस्ट इवेंट, सेनेटरी वक्र्स सहित दूसरे ऐसे कार्य हैं जिनके लिए फोकस किया गया। व्यवस्थाएं पूरी तरह तो नहीं बन पाईं लेकिन मानकों के अनुरूप कई जगह पाई गई जिसके चलते रेटिंग ठीक रही है।
—
सभी नागरिकों के सहयोग से रीवा को थ्री स्टार रेटिंग मिली है। इस सफलता का श्रेय शहर के हर नागरिक को जाता है। हमारा प्रयास होगा कि अगली रैंक सेवन स्टार की रीवा को मिले।
संस्कृति जैन, आयुक्त नगर निगम rewa