nटी-20 विश्वकप में मैचों का क्रम लगातार जारी है। यह प्रतियोगिता रोमांचक दौर में पहुंच चुकी है। एक बार फिर फाइनल में भारत और पाकिस्तान के भिडऩे की संभावना बन रही है। पाकिस्तान ने अपने ग्रुप में सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बढ़ा ली है। दक्षिण अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान का रन रेट सुधरा है।  आने वाले दिनों में ऐसे भी समीकरण बन सकते हैं जिसमें भारत और पाकिस्तान फाइनल खेलते हुए नजर आ सकते हैं। क्रिकेट के समीक्षकों का कहना है कि जिस तरह से दोनों टीमों का प्रदर्शन है, उससे संभावना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच ही फाइनल हो सकता है।
nभारत को अखिरी मुकाबला जिम्बांबे के खिलाफ खेलना है। भारत के जीतने की संभावनाएं बढ़ी हुई हैं, यदि भारत यह मैच जीतेगा तो अपने ग्रुप के टॉप पर पहुंच जाएगा।
n पाकिस्तान टीम को सेमीफाइनल के लिए बांग्लादेश को हराना होगा। साथ ही यह दुआ करनी होगी कि साउथ अफ्रीका नीदरलैंड से अपना मैच हार जाए या वह मुकाबला बारिश के चलते धुल जाए। पाकिस्तान यदि प्रदर्शन अच्छा करता है तो फाइनल में उसका मुकाबला भारत से हो सकता है। इससे क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Share.
Leave A Reply