white tiger safari mukundpur . महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव ह्वाइट टाइगर सफारी mukundpur की प्रसिद्धि देश के साथ-साथ विदेशों में भी हो रही है। टाइगर सफारी अब विदेशी पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केन्द्र बन गया है। ताइवान से आए 18 विदेशी पर्यटकों ने टाइगर सफारी (White Tiger Safari) का भ्रमण किया और सफेद बाघ के साथ बब्बर शेर के साथ रायल बंगाल टाइगर व अन्य वन्य प्राणियों को देखकर रोमांचित हुए।
वन मण्डलाधिकारी सतना ने बताया कि व्हाइट टाइगर सफारी की विदेशों में पहचान मिलने के लिए इसे वाराणसी से खजुराहो पर्यटन रूट में शामिल किया गया है ताकि विदेशी सैलानी भी इसे देख सकें और पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सके। ताइवान के पर्यटक ने व्हाइट टाइगर सफारी का भ्रमण करने के उपरांत कहा कि मैं इसे देखकर रोमांच से भर गया हूं। इतने करीब से सफेद शेर और अन्य वन्य प्राणियों को देखना मेरे जीवन की विशेष उपलब्धि है।
उल्लेखनीय है कि व्हाइट टाइगर के विदेशी पर्यटकों के बीच प्रसिद्धि के लिए प्रणव सिंह का विशेष योगदान रहा है। उक्त पर्यटकों ने इसके साथ ही रीवा शहर के साथ ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भी भ्रमण किया है।