Thursday, September 19

रीवा। लूट के मामले का संदेही थाने से हथकड़ी खिसका कर फरार हो गया। घटना के बाद पूरे थाना परिसर हड़कंप मच गया। तत्काल पुलिस की गाड़ियां आरोपी की तलाश में दौड़ने लगी लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। घटना बैकुंठपुर उठाने की बताई जा रही है।

प्रकाश सिंह उर्फ भोलू निवासी पिपरी थाना बैकुंठपुर लूट के मामले में संदेह ही था जिसमें पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। एक दिन पूर्व मुंबई से वापस लौट कर आया था जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने  घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया।

थाने में लाकर उससे पूछताछ की गई लेकिन वह पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रहा था। उसे लॉकअप के बाहर मुंशी कक्ष में हथकड़ी लगाकर बैठा दिया गया था।

रात करीब 2 बजे थाने में मौजूद स्टाफ जब दूसरे काम में व्यस्त हो गया। तभी संदेही ने चुपके से हाथ से हथकड़ी खिसकाया और थाने से चंपत हो गया। कुछ देर बाद जब पुलिसकर्मी कमरे में आए तो उसे गायब देखकर उनके होश उड़ गए। तत्काल पुलिस सक्रिय हो गई जिसने बैकुंठपुर कस्बे सहित उसके गांव में तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।

माना यह जा रहा है कि अंधेरे का लाभ उठाकर वह पुलिस को चकमा देकर निकल गया। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 224 के तहत मामला दर्ज का तलाश शुरू कर दी है।
..
युवक पर लूट का संदेह
उक्त युवक के खिलाफ मारपीट लूट के पहले भी प्रकरण पंजीबद्ध हुए हैं और काफी समय से वह अपराधी घटनाओं का अंजाम दे रहा था। जिस दिन लोग की घटना हुई थी उसके 2 दिन बाद वह मुंबई भाग गया था जिस पर पीड़ित ने युवक पर लूट की घटना का अंजाम देने का संदेह जताया था। मुंबई से लौटते ही पुलिस ने उसको पकड़ लिया लेकिन आरोपी थाने से फरार हो गया।


जनवरी माह में हुई थी युवक से बाइक लूट
जनवरी माह में एक युवक के साथ बाइक लूट की घटना हुई थी। वह बैकुंठपुर से अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था जिसे देवास रोड में बाइक में सवार होकर आए बदमाशों ने रोक लिया और उसकी बाइक लेकर चंपत हो गए। इस घटना का मामला थाने में दर्ज है और पुलिस संदिग्धों की तलाश कर रही थी जिसमें उक्त संदेही का नाम सामने आया था।

Share.
Leave A Reply