रीवा। शेयर मार्केट में धन दुगना करने का झांसा देकर आधा दर्जन लोगों के लाखों रुपए ऐँठकर फरार हुआ आरोपी छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार हुआ है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी ठगी के पैसों से विदेश की सैर भी किया है। चोरहटा थाने में करीब आधा दर्जन लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें आरोपी नृपेन्द्र तिवारी पिता धमेन्द्र तिवारी 19 वर्ष निवासी खैरी थाना चोरहटा ने उनसे धन दुगना करने के नाम पर रुपए लिये थे और सारे रुपए समेटकर आरोपी चंपत हो गया।

इस मामले की पुलिस ने जांच की तो करीब पांच लोगों से 50 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। उक्त आरोपी के छत्तीसगढ़ में छिपे होने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देश पर चोरहटा थाने की टीम गठित की गई जिसने छत्तीसगढ़ में दबिश दी।

इस दौरान साइबर की मदद से आरोपी का लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया जिसे पूछताछ के लिए रीवा ले आई। आरोपी शातिर दिमाग है और उसने शेयर मार्केट में लोगों को पैसा लगाकर उनको दुगना लौटाने का झांसा दिया था। जब रुपए लौटाने की बारी आई तो आरोपी लापता हो गया। आरोपी ठगी के पैसों से अय्याशी कर रहा था और विदेश की सैर करने भी गया था। हालांकि वह किस देश की यात्रा किया है इसकी जांच के लिए पासपोर्ट की जांच कर रही है।

न्यायालय में पेश कर आरोपी को लिया रिमांड

उक्त आरोपी को पुलिस ने आगे की पूछताछ के लिए न्यायालय में पेश कर रिमांड में लिया है। आरोपी कितने लोगों से ठगी की है और ठगी के पैसे उसने कहां-कहां खर्च किये है इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी के शिकार हुए पीडि़तों की संख्या बढऩे की आशंका जताई जा रही है। आरोपी ने कई लोगों केा ठगी का शिकार बनाया है जिनके बारे में पुलिस पता लगा रही है।

ये है पीडि़त

इस घटना में अभी तक पांच पीडि़त सामने आए है जो चोरहटा थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे है। इनमें अजीत कुमार समदडिय़ा, रामकृष्ण शर्मा, दुर्गेश मिश्रा, रामकृष्ण तिवारी, अनिरुद्ध प्रसाद शामिल है। इन सभी लोगों से 31.50 लाख रुपए की ठगी आरोपी ने की है। इसके अतिरिक्त अन्य पीडि़तों के संबंध में भी जानकारी पुलिस को मिली है जिनका पता लगाया जा रहा है।

———–

आरोपी ने धन दुगना करने का झांसा देकर आधा दर्जन लोगों से रुपए ऐंठे थे जिसका मामला थाने में दर्ज था। आरोपी को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है। उससे ठगी की रकम बरामद करने और अन्य पीडि़तों का पता लगाने के लिए रिमांड में लिया गया है।

अनिल सोनकर, एएसपी रीवा

 

Share.
Leave A Reply