रीवा। आरोपी को पकड़कर लौट रही पुलिस टीम पर सरहंगों ने हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर फायर भी किया। इस अफरा-तफरी का फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पहुंचे भारी पुलिस बल ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
गढ़ थाने की पुलिस धारा 326 के आरोपी राजेन्द्र कुशवाहा को पकडऩे के लिए गांव में दबिश दी थी। इस दौरान आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस थाने आ रही थी तभी गांव के बाहर आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे आरोपी सरपंच महेश वर्मा सहित अन्य लोगों ने पुलिस टीम को रोक लिया।
इस दौरान पुलिस अभिरक्षा से आरोपी को छुड़ाने का प्रयास किया जिस पर पुलिस ने उनको रोक दिया। इस दौरान आरोपी पुलिसकर्मियों के साथ झूमाझटकी कर मारपीट करने लगे जिससे अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। सरपंच ने पुलिस टीम पर फायर भी किया। गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी। इस दौरान पुलिस अभिरक्षा से आरोपी फरार हो गया।
मारपीट में उपनिरीक्षक सहित अन्य पुलिसकर्मियों को चोटे आई है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और घायल पुलिसकर्मियों को मेडिकल के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। घटना को अंजाम देने वाला आरोपी सरपंच सरहंग प्रवृत्ति का है और गांव में आएदिन लोगों के साथ विवाद करता है।
—
भारी पुलिस बल गांव में घुसा, आरोपियों को पकड़ा
इस घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी विकास कपीस सहित भारी पुलिस बल गांव में घुस गया। पुलिस ने कई घरों में दबिश दी और आरोपी महेश वर्मा, छोटेलाल साकेत, सूर्यभान जायसवाल, कमलेश साकेत, विकास विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को गांव से लेकर पुलिस थाने आ गई जिनसे अब पूछताछ की जा रही है। हालांकि पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी राजेन्द्र कुशवाहा अभी तक पुलिस के हांथ नहीं लगा है।
पुलिस मारपीट के आरोपी को पकडऩे के लिए गई थी तभी कुछ लोगों ने पुलिस टीम को रोक लिया और उनसे विवाद कर आरोपी को छुड़ा लिया। घटना के बाद पुलिस बल ने गांव में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जांच में जिनके नाम सामने आयेंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।
विवेक लाल, एएसपी रीवा