Friday, February 7

रीवा. एक दिन पहले नकली पुलिस बनकर घूमते पकड़ी गई दो लड़कियों ने पूछताछ में अहम जानकारियां दी हैं। जांच में उनके एक परिचित का नाम सामने आया है, जिसने उन्हें नौकरी दिलवाने का झांसा दिया था। पुलिस ने उक्त आरोपी को भी नामजद कर लिया है और तलाश की जा रही है।

सिविल लाइन थाने के लाड़ली लक्ष्मी रोड पर एक दिन पहले पुलिस की वर्दी पहनकर घूमती दो लड़कियों को पुलिस ने पकड़ा था। पूछताछ में दोनों ने बताया, उनको एक युवक ने नौकरी लगने का झांसा दिया था। आरोपी ने उनको नकली कार्ड भी बनाकर दिया था। उसके कहने पर ही उन्होंने पुलिस की यूनिफॉर्म सिलवा ली थी, जिसे पहनकर घूम रही थीं। आरोपी उनको ट्रेनिंग में भेजने वाला था।

पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। उसके पकड़े जाने के बाद ठगी का शिकार हुए अन्य लोगों के नाम भी सामने आने की संभावना है। मामले में पुलिस ने लोक सेवक प्रतिरूपण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया, एक अन्य आरोपी को इस मामले में नामजद किया गया है, जो फिलहाल फरार है। उसके पकड़े जाने के बाद ही पूरा मामला सामने आएगा।

 

Share.
Leave A Reply