रीवा। मऊगंज के देवरा महादेवन गांव की घटना के बाद गिरफ्तार किए गए विधायक प्रदीप पटेल से मिलने मऊगंज के प्रभारी मंत्री लखन पटेल रीवा पहुंचे। यहां पुलिस लाइन स्थित सामुदायिक भवन में बनाए गए अस्थाई जेल में पहुंचकर विधायक से मुलाकात की। सायं करीब छह बजे मंत्री पहुंचे और रात्रि के करीब साढ़े नौ बजे के बाद ही बाहर निकले। इस दौरान करीब साढ़े तीन घंटे चली वार्ता के बाद भी मंत्री कोई ठोस नतीजे तक नहीं पहुंचे।
मंत्री लखन पटेल ने कहा कि वह हमारी पार्टी के नेता हैं, मऊगंज जिले का प्रभारी मंत्री हूं, इस कारण हमारी जिम्मेदारी है कि किसी घटना पर संज्ञान लूं। अब इतना बड़ा घटनाक्रम हुआ है, इसलिए विधायक से बात करने पहुंचा हूं। उनकी मांग मंदिर परिसर से अतिक्रमण हटाने की है। इस पर क्या मामला है, प्रशासन से रिपोर्ट लेंगे। साथ ही ऊपर बात करने के बाद इस पर कोई ठोस कार्रवाई करेंगे।
देवरा महादेवन गांव में दूसरे पक्ष द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने के सवाल पर कहा कि यदि जांच में इस बात की पुष्टि होगी तो जरूर कार्रवाई होगी। विधायक और मऊगंज के अधिकारियों के बीच तालमेल की कमी से जुड़े सवाल पर मंत्री ने कहा कि उनकी जो चर्चा हुई है उस पर विधायक ने किसी तरह का निजी मामला नहीं रखा है। वह जनता के सेवक हैं और जनता की ही बात कर रहे हैं। किसी अधिकारी पर व्यक्तिगत रूप से कोई आक्षेप या मांग उनकी नहीं है।
– घटना स्थल पर दोबारा जाने पर अड़े विधायक
विधायक प्रदीप पटेल ने मंत्री से मुलाकात के दौरान भी यह स्पष्ट किया है कि यहां से छूटने के बाद वह सीधे देवरा महादेवन गांव जाएंगे और मंदिर का अतिक्रमण हटाने की दिशा में प्रयास करेंगे। इसी वजह से मंत्री भी उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं दे पाए। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए संदेश को विधायक से बताया गया और वापस अपने काम पर जाने के लिए कहा लेकिन वह घटना स्थल पर जाने की बात पर अड़े हैं। विधायक को मीडिया से बात करने पर देर रात तक प्रतिबंध पुलिस ने जारी रखा।
—
गिरफ्तारी पर मंत्री के भी गोलमोल जवाब
दो दिनों में प्रशासन यह स्पष्ट नहीं कर पा रहा है कि विधायक को गिरफ्तार किया गया है या फिर नजरबंद हैं। पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा के लिहाज से रीवा में रखने की बात कही तो मंत्री लखन पटेल ने भी कहा है कि गिरफ्तारी नहीं की गई है, वह तो एहतियात के तौर पर यहां रखे गए हैं। बाकी अपना काम यहीं से वह कर रहे हैं। भूख हड़ताल की बात को भी मंत्री ने नकारा है।