Thursday, September 19

———————
रीवा। गढ़ थाना के बरहट में रात में सोते समय मां के बगल से अपहृत बच्ची पांचवें दिन 8 किमी दूर जंगल में पेड़ से बंधी मिली। चरवाहों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्ची को बरामद कर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। बच्ची के अपहरण करने वाले आरोपियों का अभी पता नहीं चला है। माना जा रहा कि पुलिस की सख्ती के चलते आरोपी उसे बाहर नहीं ले जा पाए।

गौरतलब है कि 9 माह की बच्ची मंगलवार रात मां के साथ घर में सो रही थी। तडक़े चार बजे परिजन की नींद खुली तो बच्ची गायब थी। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बच्ची को बरामद करने एएसपी विवेक लाल व एएसपी अनिल सोनकर के नेतृत्व में टीमें गठित की थी। इसी बीच शनिवार को कुछ चरवाहे जंगल तरफ गए तो बच्ची के रोने की आवाज सुनी। समीप जाकर देखा तो अपहृत बच्ची कपड़े मिली। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपियों ने उसे कपड़े के सहारे पेड़ में बांधकर लटका दिया था। बच्ची काफी कमजोर हो गई थी जिसे तुरंत गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया जहां से संजय गांधी अस्पताल रीवा भेज दिया गया। बच्ची के शरीर पर एक-दो जगह खरोंच के निशान हैं और पैर काले पड़ गए हैं। उसके सकुशल बरामद होने पर जहां परिजनों की खुशी का ठिकाना न रहा, वहीं पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।
————————-
गांव से दस किमी एरिया को छान चुकी थी पुलिस
घटना के बाद से पुलिस टीम लगातार बच्ची की तलाश कर रही थी। पुलिस ने गांव के आसपास जंगल, तालाब, गड्ढों सहित 10 से 15 किमी के एरिया को सर्च किया। गांव के हर घर को पुलिस बार-बार चेक कर रही थी। यहां तक कि वन विभाग के साथ जंगल में भी सर्चिंग की थी।
——————–
जंगल तरफ जाने वालों की पहचान करने में जुटी पुलिस
बच्ची के सकुशल बरामद होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस अब ऐसे लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है जो जंगल तरफ एक-दो दिन में गए थे। लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है। इसकी संभावना जताई जा रही है कि आरोपियों को जंगल तरफ आते-जाते किसी ने देखा हो।
————-

  • बरहट से एक नौ माह की बच्ची का अपहरण हुआ था। घटना के बाद से पूरे इलाके में पुलिस की मूवमेंट बढ़ाकर सर्चिंग कराई जा रही थी। घरों की तलाशी ली जा रही है जिस पर आरोपी उसे जंगल में छोडकऱ फरार हो गए। बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित है और उसे परीक्षण के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
    विवेक सिंह, एसपी रीवा
Share.
Leave A Reply