Shri Ram mandir bandhvgadh : करीब 800 वर्ष पुराना ऐतिहासिक श्री राम मंदिर जो वर्ष में केवल एक बार जन्माष्टमी के दिन पूजा के लिए खोला जाता है । अब उसे रामनवमी के दिन भी खोले जाने की मांग उठाई जा रही है । यह मंदिर बांधवगढ़ नेशनल पार्क के जंगल के बीच में स्थित है । जिसकी वजह से यहां पर नियमित रूप से लोगों की आवाजाही नहीं होती है। पूर्व मंत्री महाराजा पुष्पराज सिंह ने बांधवगढ़ किला स्थित राम मंदिर को रामनवमी के दिन खोलने के लिए अपनी मांग उठाई है।
उन्होंने कहा है कि रीवा राजघराने के पूर्वज श्री राम के अनन्य भक्त रहे हैं। 13वीं से 17वीं शताब्दी तक बंधवगढ़ मध्य प्रदेश में रहने के पश्चात रीवा मध्य प्रदेश में राजधानी बनाए थे। परंतु आज भी हम सब की श्रद्धा इस मंदिर से जुड़ी है।
जन श्रुति के अनुसार बांधवगढ़ को श्री राम ने अपने बंधु लक्ष्मण को दिया था l यहां किले के अंदर प्राचीन राम मंदिर है जो लाखों आदिवासी एवं जन सामान्य के आस्था का केंद्र है। वर्तमान में मध्य प्रदेश के वन विभाग के अंतर्गत और विभाग जन सामान्य के लिए केवल जन्माष्टमी को खुलता है जबकि तर्क संगत यह है कि राम मंदिर रामनवमी के दिन खुलना चाहिए। रीवा महाराज पुष्पराज सिंह इसके पूर्व में भी पत्र के माध्यम से रामनवमी के दिन बांधवगढ़ किला स्थित राम मंदिर को खुलवाने की मांग कर चुके हैं। उन्होंने फिर से मोहन भागवत एवं प्रधानमंत्री को पत्र के माध्यम से एवं समस्त जनता की ओर से अपनी मांग उठाई है रामनवमी के दिन बांधवगढ़ किला खोला जाए।
साल में एक दिन खुलने वाले मंदिर के रामनवमी में खोले जाने की संभावना बढ़ी
पूर्व मंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र