रीवा। मेरा घर बर्बाद करने का कारण मेरी सास और उनकी बेटियां है। मैं मर भी जाऊ तो आप लोग उनको छोडऩा नहीं। आज मैं जितना सामान है उसका पूरा तबाह करुंगा, आज फांसी में भी लटूंगा और मौत का फंदा भी लगाऊंगा। सोशल नेटवर्किंग साइट में चंद लाइनें बोलने के बाद युवक ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दिया। उसने वीडियो में पत्नी व सास से प्रताडऩा की जानकारी दी है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी है। सिरमौर थाने के महरी गांव की घटना बताई जा रही है। यहां रहने वाला शिवप्रकाश त्रिपाठी पिता सत्यप्रकाश त्रिपाठी 25 वर्ष का अपनी पत्नी के साथ विवाद चलता था। उक्त युवक ने सोशल नेटवर्किंग साइट में लाइव किया। लाइव में उसने अपनी पत्नी और सास को घटना को जिंदगी बर्बाद करने का जिम्मेदार बताया। इसके बाद उसने लाइव होकर घर में फंदा बनाया और उसमें झूल गया। यह देखकर सोशल नेटवर्किंग साइट में जुड़े लोगों के होश उड़ गए। सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे लेकिन तब तक वह आत्मघाती कदम उठा चुका था। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उसके मोबाइल पर लाइव वीडियो आत्महत्या का मिला है जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
—-
पत्नी के साथ चल रहा था विवाद, दहेज के सामान में की तोडफ़ोड़
उक्त युवक का अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। पत्नी काफी समय से अपने मायके में रह रही थी जिसको लेकर वह काफी ज्यादा परेशान था। लाइव वीडियो में उसने आत्महत्या के पूर्व दहेज में मिला सामान को भी तोडफ़ोड़ कर उसे तहस नहस कर दिया है। इसके बाद उसने अपनी जान दी है।
—-
एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। घटना के पूर्व वह सोशल नेटवर्किंग साइट में लाइव था और उसने लाइव यह कदम उठाया है। वीडियो को जब्त कर उसके आधार पर जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आयेंगे उस आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी।
जेपी पटेल, थाना प्रभारी सिरमौर