रीवा। किशेारी का अपहरण कर युवक ने उसके साथ बलात्कार किया गया है। पीड़िता के बरामद होने के बाद पूरा मामला सामने आया जिसमें पुलिस ने आरोपी सहित मदद करने वाले उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
सेमरिया थाना क्षेत्र से एक किशोरी एक जनवरी को लापता हो गई थी जिसकी शिकायत परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने अपहरण कर मामला दर्ज कर तत्काल पीडि़ता की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने पीड़िता का लोकेशन ट्रेस किया तो वह सतना जिले के कोटर थाना अन्तर्गत बाबूपुर गांव में मिला। तत्काल सेमरिया थाने के बाबूपुर से पीडि़ता को बरामद किया। पुलिस ने पीडि़ता के न्यायालय में धारा 164 के तहत कथन कराए जिसमें उसने आरोपी किशन पाण्डेय उर्फ पवन कुमार पिता रामशिरोमणि 20 वर्ष व नीलेश उर्फ पियूष पाण्डेय पिता रघुनंदन प्रसाद पाण्डेय 18 वर्ष निवासी जदुआ थाना सेमरिया के द्वारा बहला फुसलाकर उसे मोटर साइकिल से अपने साथ बाबूपुर लेकर जाने की जानकारी दी जहां आरोपी किशन पाण्डेय ने उसके साथ बलात्कार किया। पीडि़ता के बयान के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को नामजद कर उन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। थाना प्रभारी श्रंगेश सिंह राजपूत ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आयेंगे उस आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी।