Friday, February 7

रीवा। शहर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में हुए हार्ट की बायपास सर्जरी वाली तीनों महिला मरीजों की हालत में सुधार है। निर्धारित जांच के बाद तीनों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। इस दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ. अक्षय श्रीवास्तव के साथ ही आपरेशन करने वाले डॉ. राकेश सोनी एवं उनकी पूरी टीम भी मौजूद रही।

रीवा में हार्ट के एनेस्थीसिया विशेषज्ञ नहीं होने की वजह भोपाल के गांधी मेडिकल कालेज से डॉ. बृजेश कौशल को बुलाया गया था। अस्पताल से छुट्टी मिलने के दौरान मरीजों ने कहा है कि उनका बेहतर तरीके से आपरेशन और उपचार हुआ है, इसके लिए अस्पताल के चिकित्सकों को धन्यवाद भी कहा है।

इन मरीजों में मुन्नीदेवी(56) निवासी खजुहा कला गुढ़ रीवा, संतोषवती कुशवाहा(60) निवासी फरहदा टोला बंजारी रीवा और रेखा मिश्रा(70) निवासी ग्राम करौंधा रीवा शामिल रही हैं। इनका आपरेशन लगातार 12 घंटे तक चला था।

Share.
Leave A Reply