रीवा। पुतली बहाने गई तीन सगी बहने पानी में डूब गई। जब तक स्थानीय लोग उन्हे बाहर निकाल पाते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना गोविन्दगढ़ थाने के तमरा गांव की बताई जा रही है।

नाग पंचमी के अवसर पर शुक्रवार की शाम तीन बच्चियां पुतली विसर्जन करने जा रही थी। महज 6, 7 व 9 वर्ष की तीनों बच्चियां घर से कुछ दूर पहुंची तो वहां पर एक निर्माणाधीन मकान के पास सेफ्टिक टैंक खुदा था जिसमें पानी भरा हुआ था। अचानक बच्चियों का पैर फिसला और एक-एक करके तीनों पानी में समा गई। उसमें करीब 6 फिट से अधिक पानी था।

घटना की जानकारी होने पर परिजन पहुंच गए। स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल बच्चियों को पानी से बाहर निकाला। हालांकि तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी होने पर रोते बिखलते परिजन मौके पर पहुंचे। उनकी पहचान सुहानी, तन्वी, जान्हवी रजक पिता राजकुमार रजक के रूप में हुई है। बच्चियों ने नागपंचमी पर पुतलियां बनाई थी और घर वालों को बिना बताए वे विसर्जन करने जा रही थी जहां इस हृदय विदारक हादसे का शिकार होकर काल के गाल में समा गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया।

तीन माह पूर्व खोदा था टैंक, गड्ढे में भरा था बारिश का पानी
उक्त टैंक गांव के ही एक व्यक्ति ने खुदवाया था। उसने घर बनवाया था और शौचालय के लिए सेफ्टिक टैंक खुदवाया था जिसमें बारिश का पानी भरा हुआ था। उसके समीप ही एक बड़ा गड्ढा स्थित था जिसमें बच्चियां पुतलियां विसर्जन करने जा रही थी लेकिन गीली मिट्टी की वजह से उनका पैर फिसल गया और वे पानी में गिर गई।


तीन बच्चियां पुतली विसर्जन करने गई थी तभी वे पैर फिसलने से टैंक में गिर गई। पानी में डूबने से तीनों बच्चियों की मौत हो गई। मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जायेगी।

शिवा अग्रवाल, थाना प्रभारी गोविन्दगढ़ रीवा

Share.
Leave A Reply