रीवा। गढ़ में सिलसिलेवार तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे बदमाशों की गैंग ने एक बार फिर एक घर को निशाना बनाकर लाखों रुपए के जेवरात पार कर दिये। वही चोरों के सामने पुलिस बेबश नजर आ रही है।

गढ़ कस्बा निवासी नंदकुमार पाण्डेय पिता कालूराम पाण्डेय के घर को चोरों ने निशाना बनाया है। रात में पूरा परिवार अंदर सो रहा था। इस दौरान चोर घर के अंदर दाखिल हुए। बड़े आराम से घर में रखी पेटियां उठा ले गए जिनको बाहर ले जाकर तोड़ा। इस दौरान पेटियों में लाखों रुपए के जेवरात रखे हुए थे जिसमें तीन मनचली हार, झुमका, मंगलसूत्र, बेदी, अंगूठी सहित 13 तोला सोना व ढाई किलो से अधिक की चांदी लेकर चंपत हो गए।

इस दौरान अंदर सो रहे परिजनों को भनक तक नहीं लग पाई। सुबह पांच बजे पीडि़त की नींद खुली तो उनके घर का दरवाजा खुला हुआ था और अंदर रखी जीवन भर की कमाई गायब हो गई थी। उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर लिया है।

वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। गढ़ में आएदिन चोरों द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं पुलिस न तो माल बरामद कर पा रही है और न ही आरोपियों को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिल रही है। वहीं दूसरी ओर शातिर चोरों की गैंग एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे है।

..

मंदिर के पुजारी के घर में घुसकर 1.20 लाख नगद व जेवर उड़ाए

हनुमना थाने के हाटा स्थित हाटेश्वर मंदिर के पुजारी के घर में घुसकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। पुजारी सदाशिव भारती अपने परिवार के साथ घर के अंदर सो रहे थे। देर रात चोर उनके घर में दाखिल हुए जिन्होंने पुजारी के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। इस दौरान घर में रखे 1.20 लाख रुपए नकद सहित सोने व चांदी के जेवरात समेटकर चंपत हो गए। रात करीब ढाई बजे उनकी नींद खुली तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। पीडि़त शोर मचाकर परिजनों को जगाया जिसके बाद दरवाजा खुला। उन्होंने घर को चेक किया तो अंदर रखा पूरा सामान गायब था। उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Share.
Leave A Reply