Friday, February 7

रीवा। रीवा शहर के नजदीक नेशनल हाईवे के बाईपास में एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई है। जिसमें दो ट्रकों की आमने सामने की टक्कर हुई । यह टक्कर इतना अधिक तेज थी कि दोनों ट्रकों के भिड़ंत होने के साथ ही आग भड़क उठी और देखते ही देखते दोनों ट्रक आग की चपेट में आ गए।

ट्रक में सवार चार लोगों के जिंदा जलने की जानकारी सामने आई है।  वही एक अन्य व्यक्ति लापता बताया गया है। जिसकी तलाश ट्रकों के जले हुए हिस्से में की जा रही है । घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर प्रतिभा पाल भी अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची। वहीं डीआईजी साकेत पांडे सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी पूरे रेस्क्यू के दौरान मौजूद रहे। यह घटना रीवा शहर के नजदीक दुआरी बाईपास में हुई है।

घटना सायं हुई है, रेस्क्यू का कार्य देर रात तक जारी रहा। मौके पर पहुंची पुलिस दमकल की मदद से देर रात आग को बुझाने में कामयाब हुई। एक ट्रक वाराणसी के मार्ग से राखड़ लोड कर सतना की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रक रीवा के चोरहटा थाने के दुआरी गांव के समीप पहुंचा तभी सामने से आ रहे एक दूसरे ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ट्रकों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उनमें आग भड़क गई।
देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कंट्रोल रूम से दमकल को बुलाया, जिसकी मदद से करीब घंटेभर बाद आग पर काबू पाया।
इस रेस्क्यू की वजह से नेशनल हाइवे में आवागमन काफी देर के लिए बंद करना पड़ा, जिसके चलते लंबा जाम लग गया था। कुछ वाहनों को शहर के रास्ते से निकाला गया।
अंधेरा होने की वजह से बचाव कार्य में परेशानी भी आई, पुलिस ने लाइट लगाकर रेस्क्यू पूरा किया। दोनों ट्रक लोड थे, जिससे उनको अलग करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। एक ट्रक नागपुर से प्रयागराज जा रहा था। जिसमें एक महिला और उसका बेटा यात्री के रूप में सवार थे।

मृतकों के नाम

1.मृतक सविता मुंडा पति इंद्रपाल मुंडा उम्र 40 साल निवासी कैथा थाना गढ़ जिला रीवा
2.मृतक चेतन मुंडा पिता इंद्रपाल मुंडा उम्र 19 साल निवासी कैथा थाना गढ़ जिला रीवा
3.मृतक अज्ञात पुरुष उम्र 27 साल करीबन (खलासी)

4- .ड्राइवर मृतक संतोष केवट पिता बृजकिशोर केवट उम्र 33 साल निवासी महसांव थाना गुढ़ जिला रीवा

Share.
Leave A Reply