मंडला. कोतवाली थाना के अंतर्गत निवास मार्ग में फूलसागर बम्होरी के वीयर हाउस के पास दर्दनाक हादसा हुआ है। रात में हुए इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। बताया गया कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक बाईक सवार को जोरदार टक्कर मार दी और हादसे के बाद वाहन समेत चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे में मृतकों की पहचान पप्पू पडवार निवासी खुक्सर एवं सुरेश बैरागी एवं उनका पुत्र ग्राम डूंगरिया निवासी के रूप में की गई है। इस हादसे की जानकारी तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची। जहां हादसे में मृत तीनों लोगों को जिला अस्पताल मंडला लाया गया. कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज फरार चालक की तालाश शुरू कर दी है।