Thursday, September 19

रीवा। पिकनिक मनाने आए दो दर्जन लोग शनिवार की रात बाढ़ में फंस गए। पहाड़ के दोनों ओर से गुजरने वाले नाले में जलस्तर काफी तेजी से बढ़ गया और पहाड़ के ऊपर वे फस गए। सूचना मिलते ही पुलिस व आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई और पहाड़ में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

घटना गोविंदगढ़ थाने के खंदो पहाड़ की  है। करीब 4 से 5 फोर व्हीलर वाहनों में सवार होकर दो दर्जन लोग शनिवार की दोपहर पिकनिक मनाने के लिए गोविंदगढ़ थाने के खंदो पहाड़ में आए हुए थे। वे लोग मंदिर के आगे पहाड़ पर चले गए थे जहां वह पिकनिक मना रहे थे। शनिवार के शाम करीब 4:00 बजे से अचानक बारिश शुरू हो गई जिससे करीब 25 लोग पहाड़ में ही फंसे रहे। करीब घंटे भर की बारिश के बाद पहाड़ के दोनों ओर से गुजरने वाले नाले का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ गया। पूरे पहाड़ का पानी इस नाले में आकर मिलने लगा जिससे 25 लोग पहाड़ में फंस गए। उन्होंने कुछ देर तक तो खुद निकलने का प्रयास किया लेकिन जब वह सफल नहीं हुए तो रात करीब 9:00 बजे पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। आपदा प्रबंधन की टीम को घटना की जानकारी दी गई जिस पर रात करीब 10:00 बजे रेस्क्यू टीम भी मौके पर आ गई।

नाले में पानी का स्तर काफी ज्यादा था जिससे पानी में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ी। लगातार हो रही बारिश की वजह से नाले में पानी का जलस्तर भी कम होने के बजाय लगातार बढ़ रहा था।

एक दिन पूर्व चौरा पहाड़ में फंसे थे दर्जन भर लोग
एक दिन पूर्व सोहागी थाने के चौरा पहाड़ में दर्जन भर लोग बाढ़ में फंस गए थे। वे सभी पिकनिक मनाने के लिए गए थे और बारिश के बाद पहाड़ी नदी का जलस्तर बढ़ गया जिससे सभी लोग पहाड़ में ही फंसे रहे। बाद में रेस्क्यू टीम ने सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है। महj 24 घंटे के भीतर ही एक बार फिर दो दर्जन लोग पानी में फंस गए।

….

फोर व्हीलर वाहन में सवार होकर कुछ लोग पिकनिक मनाने के लिए खंदो आए थे। सभी लोग पहाड़ में पिकनिक मना रहे थे तभी अचानक शाम से बारिश शुरू हो गई और नाले का जलस्तर बढ़ने से सभी लोग वहां फंस गए हैं। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और पुलिस भी तैनात है । सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकलने का प्रयास किया जा रहा है।
शिवा अग्रवाल, थाना प्रभारी गोविंदगढ़

Share.
Leave A Reply