Mahakumbh road accident traffic jam rewa
रीवा। प्रयागराज के महाकुंभ में शामिल होने के लिए जाने वाले मार्ग में एक बार फिर ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित हो गई। रीवा शहर के बायपास में दो ट्रकों की भिडंत हो गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। इस घटना के बाद सड़क पर ट्रैफिक जाम लग गया। वाहनों की आवाजाही काफी देर के लिए रुक गई।
इस मार्ग से दक्षिण भारत के कई राज्यों के श्रद्धालु प्रयागराज के लिए जाते हैं। ट्रैफिक जाम लगने की वजह से वाहन रीवा शहर की ओर से आगे जाने का प्रयास करने लगे। इसी के चलते जाम और बढ़ गया। सुबह अचानक रीवा शहर में भी वाहनों का दबाव बढ़ गया। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सड़क पर भिड़े ट्रकों को किनारे किया गया। इस दौरान कई घंटे तक आवाजाही बाधित रही।
accident After the stampede in Mahakumbh mahakumbh Mahakumbh: Thousands of people troubled by two-day traffic jam in Rewa's National Highway Prayagraj problem of traffic jam rewa Rewa to prayagraj national highway sohagi traffic stopped Two killed in collision between trucks on Mahakumbh Marg ट्रैफिक जाम की बनी समस्या महाकुंभ मार्ग में ट्रकों की भिड़ंत में दो की मौत