Mahakumbh road accident traffic jam rewa
रीवा। प्रयागराज के महाकुंभ में शामिल होने के लिए जाने वाले मार्ग में एक बार फिर ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित हो गई। रीवा शहर के बायपास में दो ट्रकों की भिडंत हो गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। इस घटना के बाद सड़क पर ट्रैफिक जाम लग गया। वाहनों की आवाजाही काफी देर के लिए रुक गई।
इस मार्ग से दक्षिण भारत के कई राज्यों के श्रद्धालु प्रयागराज के लिए जाते हैं। ट्रैफिक जाम लगने की वजह से वाहन रीवा शहर की ओर से आगे जाने का प्रयास करने लगे। इसी के चलते जाम और बढ़ गया। सुबह अचानक रीवा शहर में भी वाहनों का दबाव बढ़ गया। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सड़क पर भिड़े ट्रकों को किनारे किया गया। इस दौरान कई घंटे तक आवाजाही बाधित रही।

Share.
Leave A Reply