Thursday, September 19

रीवा। समर्थन मूल्य पर दूसरे राज्यों से आने वाली धान पर निगरानी के दौरान नौ ट्रकों को पकड़ा गया है। जिसमें २३२१ क्विंटल धान जब्त की गई है। इस धान को कहां से कहां के लिए ले जाया जा रहा था, इसका दस्तावेज वाहनों के चालक नहीं दे पाए। कलेक्टर के निर्देश पर सोहागी टोल नाके पर जांच के लिए एसडीएम एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पहुंची। जहां से अलग-अलग समय पर नौ ट्रकों को संदिग्ध मानते हुए खड़ा कराया गया। इसमें लदे अनाजों की जांच की गई तो पाया गया है कि वह उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों के साथ ही झारखंड से लाए गए हैं।

बीते कई दिनों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदने का कार्य जारी है। कई वर्षों से रीवा जिले को समीपी प्रदेश उत्तर प्रदेश के व्यापारियों ने अपने टारगेट में ले रखा है और यहां पर बड़ी मात्रा में धान बेची जाती रही है। कई बार इसे जब्त भी किया जा चुका है। इस वर्ष भी कई दिनों से खरीदी चल रही है। कलेक्टर के पास इनपुट मिले थे कि उत्तर प्रदेश से धान रीवा लाई जा रही है। इस कारण उन्होंने अधिकारियों को निगरानी करने का निर्देश दिया था। जिसके चलते त्योंथर एसडीएम पीके पांडेय ने जांच शुरू कराई और इन ट्रकों को पकड़ा गया। नौ ट्रकों में एक में गेहूं भी पाया गया है। इस कारण आठ के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की तैयारी की जा रही है।

तीन गाडिय़ों के चालक वाहन छोड़कर भागे
जांच के दौरान वाहन छोड़कर तीन वाहनों के चालक भाग गए हैं। अन्य जो पकड़े गए हैं उसने दस्तावेज मांगे गए हैं लेकिन वह नहीं दे पाए हैं। जिन चालकों को पकड़ा गया है उनके वाहनों में क्रमश: गुड्डू माझी के वाहन से तीन सौ क्विंटल, मोहम्मद नसीम के वाहन से ३०५ क्विंटल, राघवेन्द्र कुमार के वाहन से भी ३०५ क्विंटल, मोहम्मद इरशाद के वाहन से २५० क्विंटल, धीरेन्द्र यादव के वाहन से २४१ क्विंटल, पेरूमल के वाहन से २४० क्विंटल धान जब्त की गई। इसके अलावा जो चालक वाहन छोड़कर भागे उससे क्रमश: २९०, २९९ एवं ३४२ क्विंटल धान जब्त की गई है। इसमें धीरेन्द्र यादव के वाहन से गेहूं भी मिला है। इस कारण कहा जा रहा है कि इसके पास दस्तावेज भी है, जिसके चलते उस पर कार्रवाई हो या नहीं इस पर विचार किया जा रहा है। प्रशासन ने फिलहाल २३३१ क्विंटल धान की जांच कर रही है।

दस्तावेज दिखाने का दिया गया समय
जांच के दौरान पकड़े गए ट्रकों की जब्ती के बाद उनके चालकों से कहा गया है कि वह फोन कर दस्तावेज मंगाएं। यदि वह शुक्रवार की सुबह तक कोई ठोस जवाब नहीं देंगे तो एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस जब्ती को लेकर पुलिस को भी सूचना दी गई है।

 

समर्थन मूल्य पर धान खरीद के लिए बने केन्द्रों तक दूसरे राज्यों से धान लाए जाने की सूचना मिली थी। जांच के दौरान ट्रकों को खड़ा कराया गया है। प्रथम दृष्टया वह नहीं बता पाए हैं कि उक्त धान कहां ले जा रहे थे। चालक भी वाहन छोड़कर भागे हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।
पीके पांडेय, एसडीएम त्योंथर Rewa

Share.
Leave A Reply