Friday, February 7

 

रीवा। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का परिवार विवादों में घिरता जा रहा है। हाल में गौतम की पत्नी और बहू के नाम पर रीवा शहर में भूमि खरीदी गई थी। जिस पर भूमि स्वामी का कहना है कि पूरे रुपए नहीं मिले हैं। हालांकि इस मामले में सीधे तौर पर गिरीश गौतम पर आरोप नहीं लगा है। भूमि खरीदी कार्य में दलाली करनेवाले को भूमि स्वामी ने घेरा है। पुलिस थाने तक मामला पहुंच चुका है।

रीवा के विश्वविद्यालय थाने में एक परिवार शिकायत लेकर पहुंचा। जिसने धोखाधड़ी किए जाने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत थाना प्रभारी से की गई है। आवेदक मीना पटेल निवासी सोनौरा ने आवेदन में कहा है कि उसके पति की मौत हो चुकी है। ससुर श्यामलाल पटेल निरक्षर हैं, वह अपना हस्ताक्षर तक नहीं कर पाते। उन्होंने अपने भतीजे शिवेन्द्र उर्फ अटल पटेल से गांव की भूमि बिक्री कराने की बात कही थी। जिस पर शिवेन्द्र ने उन्हें धोखे में रखकर सोनौरा गांव की भूमि की जगह शहर के अनंतपुर मोहल्ले की कीमती भूमि की बिक्री करवा दी।

यह भूमि ललिता गौतम पति गिरीश गौतम एवं सपना गौतम पति राहुल गौतम के नाम पर बेची गई। शिकायतकर्ता मीना पटेल ने कहा कि उसके ससुर को धोखे में रखकर करीब 80 लाख रुपए की भूमि की कीमत महज 11 लाख रुपए दिलवाई गई है। जब जानकारी हुई तो बिक्री कराने वाले शिवेन्द्र पटेल से पूछा तो वह धमकी दे रहा है।

मीना ने कहा कि उसके पति की भी मौत हो चुकी है। दो छोटे बच्चे हैं। उसे बड़ी आर्थिक हानि हुई है, इस कारण धोखाधड़ी करने वाले शिवेन्द्र पटेल एवं अन्य के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया जाए। साथ ही जानमाल की सुरक्षा की भी गुहार लगाई है।

नए नियम का हवाला देकर आवेदन लेने से इंकार
एक जुलाई से नए आपराधिक कानून प्रभावी होने की वजह से थाने में आवेदन ही नहीं लिया जा रहा था। वहां पर मौजूद प्रधान आरक्षक ने नए कानून बताकर थाने से भगा दिया था। हालांकि बाद में सभी ने थाना प्रभारी से मुलाकात की और समस्या बताई। उन्होंने भी कई वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया और फिर आवेदन लिया। इस दौरान मीना के मायके पक्ष के बडख़रा सीधी निवासी गोविंद पटेल, सुदर्शन पटेल एवं अन्य मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply