Friday, February 7

 

रीवा। शहर के रतहरा में स्थित विहान अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। उनका आरोप है कि गलत उपचार के कारण उनके मरीज की मौत हुई। बढ़ते विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइश देकर शांत कराया। मृतक के परिजन अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पीटीएस निवासी नितिन दुबे ने बताया कि शाम उनके पिता रामनरेश दुबे की तबीयत खराब हुई, तो उन्हें विहान अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद बताया गया कि उन्हें माइनर हार्ट अटैक है।

जब सुपर स्पेशलिटी के लिए रेफर करने की मांग की गई, तो अस्पताल प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि वे इलाज कर देंगे। इसके बाद 52 हजार रुपए का इंजेक्शन मंगाया गया, जिसे देने के बाद मरीज अचेत हो गए। इसके बावजूद, दवाइयों की मांग जारी रही और करीब साढ़े नौ बजे तक मरीज को व्यस्त रखा गया।

अंततः अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि मरीज की मौत हो गई है और 2.69 लाख रुपए का बिल भी जमा करने को कहा। परिजनों ने आरोप लगाया कि कार्डियोलॉजी विशेषज्ञ के बिना उपचार किया गया और लापरवाही के चलते मौत हुई।

————————–
अस्पताल प्रबंधन की सफाई

अस्पताल प्रबंधन की संचालक कल्पना पटेल ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि मरीज की जांच कर उन्हें प्रारंभिक स्थिति से अवगत कराया गया था। उन्होंने बताया कि मरीज ने अस्पताल में ही उपचार करवाने की इच्छा जताई थी, इसलिए उपचार किया गया। मरीज को दी गई दवाइयां उनकी स्थिति के अनुसार थीं और लापरवाही का कोई सवाल नहीं है।

Share.
Leave A Reply