Vinesh phogat disqualified in parish olympics :
पेरिस ओलंपिक को लेकर जहां देशभर के लोग विनेश फोगाट के गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद लगाए बैठे थे, वहीं सुबह यह खबर आई कि वह अयोग्य घोषित कर दी गई है।
इस घटनाक्रम से पूरे देश में ओलंपिक एसोसिएशन के प्रति गुस्सा है। इस घटनाक्रम पर लोकसभा में विपक्ष के कुछ सांसदों ने जमकर हंगामा किया।
विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होने पर केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाबिया ने कहा कि इस मामले में सरकार की नजर है। सरकार की ओर से हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। सांसद पप्पू यादव, हरेंद्र मलिक, चंद्रशेखर आजाद और असदुद्दीन ओवैसी सहित अन्य सांसदनों ने जमकर हंगामा किया। वहीं देश के कई अलग-अलग हिस्सों से लोगों ने नाराजगी जाहिर की है और प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक संघ से अपना निर्णय वापस लेने को कहा है।
–
‘निराश न हों, एक दिन वह पदक जरूर लाएगी
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराए जाने पर उनके ताऊ महावीर फोगाट कहते हैं, ‘मुझे कुछ नहीं कहना है। पूरे देश को गोल्ड की उम्मीद है। नियम हैं अगर कोई पहलवान 50-100 ग्राम अधिक वजन का है तो उन्हें आमतौर पर इसकी अनुमति दी जाती है।Ó महावीर फोगाट ने कहा कि मैं देश के लोगों से कहूंगा कि वे निराश न हों, एक दिन वह पदक जरूर लाएगी। मैं उसे अगले ओलंपिक के लिए तैयार करूंगा”
–पीएम मोदी ने किया पोस्ट
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर विनेश को सांत्वना देने की कोशिश की है। उन्होंने लिखा कि विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। मजबूत होकर वापस आओ। हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
—
पूरी रात सोई नहीं विनेश
वजन अधिक होने की सूचना विनेश फोगाट को पहले ही मिल गई थी, उन्हें कम करने का समय दिया गया था। इस कारण वह पूरी रात तैयारी में जुटी रहीं। इस दौरान उन्होंने न कुछ खाया और न ही कुछ पीया ताकि वजन कम हो जाए। कुछ नहीं खाने-पीने की वजह से उन्हें डिहाइड्रेशन भी हो गया।