Thursday, September 19

रीवा। बीते कई दिनों से तेज धूप के साथ बढ़ते तापमान के बीच सोमवार को बारिश हुई। यह बारिश अधिक तेज तो नहीं हुई लेकिन गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली है। बारिश बंद होने के बाद भी हल्की हवा चलती रही जिसकी वजह से उमस कम महसूस हुई। मानसूनी बारिश शुरू होने में करीब सप्ताह भर की देरी होने के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं। इस बीच लगातार तापमान बढ़ता जा रहा था। दिन में कड़ी धूप के साथ ही रात्रि में भी तापमान अधिक होता था, जिसकी वजह से लोगों को कई तरह से परेशानियां हो रही थी।

रात्रि के समय कूलर और एसी भी अपेक्षा के अनुरूप काम नहीं कर रहे थे। इसी बीच बारिश हुई और लोगों ने राहत महसूस की है। शहर एवं आसपास के गांवों में बारिश होने के साथ ही कस्बाई क्षेत्रों में भी बारिश हुई है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह बूंदाबांदी भर हुई है, जिससे वहां पर उमस बढ़ गई है। मऊगंज-हनुमना के क्षेत्र में बारिश नहीं होने से वहां के लोग उसम भरी गर्मी से परेशान हैं।

42 डिग्री तापमान के बीच चार मिलीलीटर बारिश
कड़ी धूप के बीच बारिश हुई है। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री रहा। यह सामान्य से 4.8 डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 31.6 डिग्री दर्ज किया गया। इसी बीच बारिश हुई और रीवा शहर में चार मिलीलीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार 18 जून को मौसम फिर खुला रहेगा और तेज धूप होगी। जिसकी वजह से 44 डिग्री तक तापमान जा सकता है।

गर्मी के बीच बारिश का बच्चों ने लिया आनंद
भीषण गर्मी से परेशान बच्चों ने बारिश होते ही इसमें भीगकर आनंद लिया। इतना ही नहीं सामान्य तौर पर बारिश के समय सड़कों पर जा रहे लोग भी रुक जाते हैं लेकिन सोमवार को जिस दौरान बारिश हो रही थी, सड़क पर लोगों की आवाजाही जारी रही। बारिश अधिक तेज नहीं थी इस कारण लोगों को परेशानी नहीं हुई और वह भी भीगकर गर्मी से राहत महसूस करते नजर आए।

कई मोहल्लों में सीवरेज के चलते परेशानी
बारिश चाहे भले ही अधिक देर तक नहीं हुई लेकिन शहर के कुछ हिस्सों में इसकी वजह से लोगों को परेशानी भी हुई है। जिन मोहल्लों में सीवरेज का कार्य चल रहा है, ठेकेदार ने सड़कें खोदकर उनकी मरम्मत नहीं कराई और कांक्रीट की सड़कों पर मिट्टी छोड़ दी है। जैसे ही इस मिट्टी पर पानी पड़ा वह कीचड़ में तब्दील हो गई और लोगों को अपने घरों तक पहुंचने में दिक्कतें हुईं। वार्ड १५ के पूर्व पार्षद अशोक पटेल ने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि सड़कों की मरम्मत तत्काल कराएं। इसी तरह वार्ड २६ के छत्रपति नगर की भी तस्वीरें सामने आई हैं। चिरहुला कालोनी के लोग पहले से ही सड़क सुधार की मांग कर रहे हैं।

Share.
Leave A Reply