रीवा। नए साल 2025 के आगमन को लेकर पूरे शहर में खुशी और उत्साह का माहौल था। पुराने साल 2024 की विदाई और नए साल का स्वागत करने के लिए शहरवासियों ने जमकर जश्न मनाया। शहर के प्रमुख होटलों में पार्टियां और डीजे की धुन पर नाच-गाने का दौर देर रात तक चलता रहा। लोग परिवार के साथ घूमने निकले और स्वादिष्ट पकवानों का आनंद लिया। होटल संचालकों ने विशेष पैकेज और म्यूजिक-लाइट की व्यवस्था की थी ताकि लोग इस खास मौके को और भी यादगार बना सकें। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने शहरभर में पेट्रोलिंग की और आयोजनों की निगरानी रखी ताकि कोई अव्यवस्था न हो। इस उत्सव में हर किसी ने अपने जीवन के इस नए अध्याय का स्वागत किया और नए साल के साथ नई उम्मीदों और खुशियों के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया।
————————————-
रात 12 बजते ही डांस और मस्ती में डूबे
शहर के होटलों एवं अन्य कई प्रमुख स्थानों पर आयोजित किए गए कार्यक्रमों में रात के 12 बजते ही जमकर डांस और मस्ती की गई। खासतौर पर युवाओं और महिलाओं में इसका उत्साह अधिक दिखा। इस दौरान नए साल के स्वागत में आतिशबाजी भी की गई। एक दूसरे को कार्यक्रम के दौरान ही बधाइयां दी गईं। होटलों में पार्टी कर रहे लोगों ने गले मिलकर शुभकामनाएं दी। देर रात तक चहल-पहल रही।
————————————-
मंदिरों में हुए अनुष्ठान
नववर्ष की पूर्व संध्या में ही शहर के प्रमुख मंदिरों में आकर्षक सजावट की गई। साल के आखिरी दिन भी पूजा-आरती के लिए लोग मंदिरों में पहुंचे। इस दौरान चिरहुला मंदिर, महामृत्युंजय एवं रानीतालाब मंदिरों में भंडारे की व्यवस्था की गई है। एक दिन पहले से ही प्रसाद बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। शहर के चिरहुला हनुमान मंदिर, रानीतालाब माता मंदिर एवं महामृत्युंजय मंदिर और कोठी के शिवमंदिर में बड़ी संख्या में लोग नए साल के पहले दिन पहुंचते हैं। इसकी तैयारियां मंदिर परिसरों में की गई हैं। वहीं साईं मंदिर में महाआरती का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
————————————-
सोशल मीडिया पर नए साल की ट्रेंडिंग
नए साल का जश्न एक ओर जहां सड़कों से लेकर होटलों और क्लबों तक नजर आ रहा था, वहीं सोशल मीडिया पर भी इसकी धूम रही। पुराना साल समाप्त होने के पहले ही दोपहर बाद से ही लोगों ने अपनी स्टोरी और स्टेटस में नए साल की शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म में इसकी ट्रेंडिंग रही।
————————————-
ह्वाइट टाइगर सफारी में पर्यटकों के लिए विशेष इंतजाम
नए वर्ष के स्वागत में महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव ह्वाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने का अनुमान है। इस साल भी पर्यटकों की बड़ी संख्या में सफारी पहुंचने की उम्मीद है, जिसके लिए प्रबंधन ने विशेष इंतजाम किए हैं। टाइगर सफारी के संचालक एसएस सेंद्रम ने बताया कि पर्यटकों की सुविधाओं के लिए आठ टिकट काउंटर बनाए गए हैं, साथ ही दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल, चिकित्सा दल, और फायर ब्रिगेड भी तैनात किए जाएंगे। सफारी में व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए 58 वन कर्मी, 25 वनकर्मी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी तैनात रहेंगे। मंगलवार को करीब 2300 पर्यटक सफारी पहुंचे, जबकि 1 जनवरी को दस हजार से अधिक पर्यटकों के आने की संभावना है।