रीवा। सूदखोरों से परेशान महिला ने पुलिस अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई है कि उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया जा रहा है। आरोपियों को कुछ पुलिसकर्मियों का संरक्षण मिला है जिसकी वजह से वह खुलेआम धमकियां दे रहे हैं। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के कबाड़ी मोहल्ला निवासी राजेश सेन की पत्नी पुष्पा सेन ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि पूरा परिवार सूदखोर रितुराज चौहान (लोनिया) का शिकार हो गया।
पुष्पा सेन ने बताया कि सास की मौत होने और घर की परिस्थिति खराब होने की वजह से रितुराज लोनिया से पैसे लिए थे। जिस पर वह लगातार ब्याज वसूल कर रहा है। आरोपी रितुराज लोनिया ने उनकी जमीन पर कब्जा करने की नियत से गोमती रख लिया और घर का निर्माण नहीं करने दे रहा है। अपनी जमीन पर कब्जा पाने के लिए पहले तो वह कोतवाली का चक्कर काटती रही, वहां सहयोग नहीं मिलने पर अन्य अधिकारियों से वह शिकायत कर चुकी है। अभी तक कहीं से भी राहत नहीं मिली है।
उक्त आराजी और बना हुआ मकान उसकी पुस्तैनी संपत्ति है। भवन जर्जर होने की वजह से उसे गिरवा कर नए भवन का निर्माण करना है इसके लिए नगर निगम से मंजूरी भी ले ली है। पुष्पा सेन का कहना है कि वह 3 लाख रुपए लिए कर्ज की जगह एक लाख रुपए ब्याज के साथ लौटाना चाहती है, इसके लिए भी आरोपी तैयार नहीं है। कई बार वह परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट भी कर चुका है। वर्ष 2019 में सूदखोर से बतौर कर्ज 3 लाख रुपए 5 प्रतिशत ब्याज की दर पर लिया था।
तीन लाख रुपए का अब तक भुगतान भी कर चुकी है लेकिन वह ब्याज के साथ 15 लाख रुपए बनाए हुए है। पूर्व में सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर कोतवाली के एएसआई बागरी ने दबाव डालकर शिकायत बंद करवा दिया था। उसका कहना है कि घरेलू काम कर परिवार चला रही है, पूरा परिवार तनाव में है। पुलिस मदद नहीं करेगी तो वह अत्महत्या को मजबूर हो जाएगी।
–
5 साल में बना दिया 15 लाख
3 लाख रूपये कर्ज का 5 साल में बना दिया 15 लाख रूपये पीडि़ता पुष्पा सेन ने बताया कि वर्ष 2019 में उसने सूदखोर से बतौर कर्ज 3 लाख रूपये 5 प्रतिशत ब्याज की दर पर लिया था। वो भी सूदखोर रितुराज लोनिया ने 3 लाख रूपये कई किस्तो पर दिये थे। कोविडकाल की वजह से समय पर पैसे नही दे पाई तो सूदखोर 3 लाख रूपये का मय ब्याज के 15 लाख रूपये बना लिया। पुष्पा सेन का कहना है कि रितुराज की नजर उसकी पुस्तैनी जमीन पर लगी हुई है जिसकी वजह से वह 3 लाख रूपये का 5 साल के अंदर 15 लाख रूपये कर्र्ज बना लिया। उसे मालूम है कि पुष्पा सेन घरों में झाडू पोंछा का काम करती है और पति समोसे की दुकान में प्लेट धोने का काम करता है, ऐसे में 15 लाख रूपये कहां से दे पायेंगे।
–
पुलिस ने बंद करवाई सीएम हेल्प लाइन की शिकायत
पुष्पा सेन ने बताया कि जब उसकी फरियाद कलेक्टर, एसपी और कोतवाली पुलिस ने नहीं सुनी तो वह सीएम हेल्प लाइन में शिकायत की थी। इस बात की जानकारी जब कोतवाली पुलिस को हुई तो कोतवाली में पदस्थ बीट इंचार्ज एएसआई बागरी ने सूदखोर से याराना निभा लिया। सूदखोर द्वारा उसकी जमीन पर कब्जा करने की नियत से रखी गई गोमती नहीं हटवाई और उल्टा पुष्पा सेन पर ही पुलिस रूआब दिखाते हुए सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायत बंद करने के लिए फटकार लगाने लगे। पुष्पा सेन जब एएसआई की बात नहीं मानी तो एएसआई ने पुष्पा का मोबाइल छीन कर स्वंय सीएम हेल्प लाइन में की गई शिकायत का पटाक्षेप कर दिया।
—————-