रीवा। शहर के पांडेन टोला निवासी दीपक तिवारी ने भीषण गर्मी में नौतपा में पूरे नौ दिनों तक खुद को तपाया। पंच अग्रि साधना का कार्य इन्होंने रविवार को पूरा किया। पेशे से अधिवक्ता दीपक तिवारी बीते कई वर्षों से नौतपा के दिनों में दोपहर के समय खुले आसमान के नीचे बैठते रहे हैं और अपने चारों ओर आग जलाते रहे हैं। इस साल कई वर्षों के बाद नौतपा में भीषण गर्मी पड़ी है। इन नौ दिनों में तापमान 44.2 से लेकर 48.2 डिग्री तक रहा है।
रीवा के लिहाज से यह अधिकतम गर्मी का मौसम माना जाता है। अधिकतम तापमान में दोपहर १२ बजे से चार बजे तक हर दिन वह तपस्या के लिए बैठते थे। आखिरी दिन जब उनकी साधना पूरी होने वाली थी, उसी समय तेज आंधी और बारिश भी हुई। समापन के समय शहर के लोगों को भी पहुंचना था लेकिन मौसम बिगडऩे के चलते कम संख्या में ही लोग पहुंचे।

खुद को इस तरह तपाने के सवाल पर दीपक तिवारी का कहना है कि आत्म संतुष्टि के लिए जनकल्याण की कामना लेकर वह पंच अग्नि साधना कर रहे हैं। पहले के ऋषि कुंडलिनी जागृत करते थे तो उसके पहले इस तरह से कई कठिन तपस्याओं से गुजरना पड़ता था। पहले चरण में उनकी यह साधना पूरी हुई है। आने वाले समय में और भी इस तरह से साधना करने का प्रयास करेंगे।
दीपक के भाई पूर्व पार्षद डैडू तिवारी ने बताया कि वह ज्योतिष के जानकार हैं और उन्होंने पंच अग्नि साधना पूरी तैयारी के साथ की है। परिवार के लोगों को उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता थी लेकिन चरणबद्ध तरीके से यह साधना पूरी हुई है।
