रीवा। भोज मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही परीक्षा में खुले तौर पर नकल किए जाने का वीडियो वायरल होने के मामले में जांच शुरू कर दी गई है। यह वीडियो चाकघाट के नेहरू स्मारक कालेज का बताया गया था। वीडियो की सत्यता का पता करने के लिए भोज मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय निदेशक प्रो. आरएन तिवारी एवं अन्य सदस्य जांच के लिए चाकघाट पहुंचे। जहां पर करीब दो घंटे से अधिक समय तक कालेज प्रबंधन के साथ बैठक कर जानकारी ली।
- परीक्षा का वीडियो वायरल होने की वजह से तत्काल प्रभाव से नेहरू स्मारक महाविद्यालय का परीक्षा केन्द्र निरस्त करते हुए अगली परीक्षाएं त्योंथर के शासकीय महाविद्यालय में कराए जाने का आदेश जारी किया है। वहीं नेहरू स्मारक कालेज प्रबंधन का कहना है कि पुराना वीडियो है लेकिन वीडियो वायरल करने वाले शख्स ने कहा है कि एक दिन पहले का वीडियो है। वर्तमान में परीक्षा चल रही है जहां पर खुलेआम नकल कराई जा रही है। परीक्षा दे रहे छात्रों ने वीडियो में भी बताया था कि इसके लिए एक से डेढ़ हजार रुपए प्रति छात्र की दर से रुपए दिए गए हैं। कुछ तो दूसरों के नाम पर भी परीक्षा देते पाए गए थे।
—
कालेज प्रबंधन ने वीडियो को फेक बताया
जांच अधिकारियों से कालेज प्रबंधन ने वीडियो को फेक बताया है और दावा किया है जो परीक्षार्थी वीडियो में दिखाए जा रहे हैं वह उनके कालेज में नहीं हैं। इतना ही नहीं जो उत्तर पुस्तिकाएं हैं वह भी उनके कालेज की नहीं हैं। हालांकि जांच अधिकारियों ने वायरल वीडियो के आधार पर उक्त कक्ष का सत्यापन किया है। साथ ही प्रश्रावली बनाकर दी है और कहा है कि उनके आधार पर जवाब प्रस्तुत करें। यदि कक्ष कालेज का है तो बाहरी छात्र वहां पर कैसे आए इसकी जानकारी दें। इसके साथ ही वीडियो के सत्यता की जांच कराए जाने की भी बात कही गई है।
—
जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा
मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने चाकघाट के वायरल वीडियो पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही कहा है कि डेढ़ हजार रुपए देकर खुलेआम नकल कराई जा रही है। साथ ही सवाल किया है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने उच्च शिक्षा मंत्री के कार्यकाल में क्या यही संस्कार दिए हैं।
——
—
वायरल वीडियो संज्ञान में आया था। जिसके चलते तत्काल मौके पर पहुंंचकर जांच की है। कालेज प्रबंधन ने वीडियो को फेक बताया है इसलिए उसकी सत्यता की जांच कराएंगे। परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए तत्काल प्रभाव से चाकघाट की जगह त्योथर में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। आगे पूरी निगरानी रखी जाएगी।
प्रो. आरएन तिवारी, क्षेत्रीय निदेशक भोजमुक्त विश्वविद्यालय