Friday, February 7

रीवा. सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में डायलिसिस यूनिट बंद होने से मरीजों की जान जाने लगी है। डायलिसिस नहीं होने से मंगलवार को किडनी के एक मरीज की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने हंगामा कर अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए।
जानकारी के अनुसार, शिवपूर्वा के राकेश तिवारी की दोनों किडनी खराब थी और उनका नियमित डायलिसिस होता था। परिजन दो दिन पूर्व उनको डायलिसिस के लिए अस्पताल लेकर आए थे, लेकिन यूनिट बंद होने से डायलिसिस नहीं हो पाई जिससे वे घर लेकर चले गए। मरीज की हालत खराब होने पर मंगलवार सुबह फिर उन्हें अस्पताल लेकर आए लेकिन डायलिसिस नहीं होने से मरीज ने स्ट्रेचर पर ही दमतोड़ दिया। घटना से अस्पताल में हंगामा मच गया। परिजन ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि डायलिसिस यूनिट को बंद कर दिया गया लेकिन कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं बनाई गई, जिससे मरीजों की जान जा रही है। गौरतलब है कि हिपेटाइटिस सी के संक्रमण के कारण डायलिसिस यूनिट को 16 से 21 सितंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान मरीजों को बाहरी केंद्रों पर जाकर डायलिसिस कराने की सलाह दी गई है।
—————————

आपात स्थिति के लिए बनाई गई वैकल्पिक व्यवस्था
अस्पताल में डायलिसिस यूनिट बंद होने से आपात स्थिति के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाई गई है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चार और संजय गांधी अस्पताल में डायलिसिस की दो मशीनें चालू है। रूटीन की डायलिसिस संक्रमण की वजह से बंद कर दी गई है जबकि आपात स्थिति वाले मरीजों की डायलिसिस हेाने की जानकारी दी जा रही है।
————————
प्राइवेट अस्पतालों में नहीं लिया जा रहा आयुष्मान कार्ड
डायलिसिस बंद होने के बाद अब प्राइवेट अस्पताल में भी मनमानी शुरू हो गई है। प्राइवेट अस्पतालों द्वारा डायलिसिस पर आयुष्मान कार्ड स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं बल्कि मरीजों के अटेंडरों से मुंह मांगा पैसा लिया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड प्राइवेट अस्पतालों ने एक सप्ताह के लिए कैंसिल कर दिया है। ऐसे में डायलिसिस करवाने जाने वाले लोगों से रुपए जमा करवाए जा रहे है।
—————————
संक्रमण के चलते डायलिसिस यूनिट को एक सप्ताह के लिए बंद किया गया है। हालांकि आपातकालीन व्यवस्था बहाल है और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चार व संजय गांधी दो मशीनें चल रही है जिसमें मरीजों की डायलिसिस की जा रही है। जो भी समस्या है उसको जल्द दूर कर लिया जाएगा।
डा. राहुल मिश्रा, अधीक्षक संजय गांधी अस्पताल रीवा

Share.
Leave A Reply