रीवा. नाट्य प्रशिक्षण की इसी नवीन कड़ी में रीवा की प्रतिष्ठित संस्था मण्डप के आह्वान पर कई अन्य संस्थाओं ने मिलकर हरिशंकर परसाई की कहानी एक हसीना पांच दिवाने पर आधारित नाटक के मंचन का अभ्यास किया जा रहा है।
बताया गया है कि मंडप के अवसर श्रृंखला की नवीन प्रस्तुति रत्नेश गोस्वामी के निर्देशन में मध्यप्रदेश के सर्वश्रेष्ठ व्यंग्य कथाकार हरिशंकर परसाई की लंबी कहानी एक हसीना पांच दीवाने का अभ्यास आरंभ हो चुका है। प्रस्तुति रंग अनुभव सांस्कृतिक शिक्षा समिति की होगी। नाटक के प्रशिक्षण के दौरान कलाकारों को बताया गया कि प्राचीन भारतीय समाज में नाटक मनुष्यों के जीवन का मुख्य, अंतरंग, नियमित और अविभाज्य हिस्सा था। शिक्षा प्रदान करने का प्रमुख स्रोत था।
इस महत्वपूर्ण कार्य के निर्वाह को हम सतत करते आ रहे हैं। नाटक समाज का आइना है। समाज में फैली विसंगति को दिखाने और जनता के साथ साक्षात्कार करवाने की सृजनात्मक यात्रा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संयोजन विनोद कुमार मिश्राए द्वारा किया जा रहा है। सहयोग सुधीर सिंह, राजमणि तिवारी, विपुल सिंह एवं अन्य कलाकारों का है।