Thursday, September 19

रीवा। संयुक्त कलेक्टर पीके पांडेय ने छात्रावासों का कई जगह आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसमें व्यापक पैमाने में अव्यवस्थाएं पाई गई हैं। कई जगह के हाल देखकर वह भौचक्के रह गए। छात्रों के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने में छात्रावासों के अधीक्षक नाकाम मिले हैं। इस पर संयुक्त कलेक्टर ने नाराजगी भी जाहिर की है और सभी संबंधितों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही निर्देशित किया है कि आगामी जुलाई महीने से जब छात्रों की उपस्थिति हो जाए तब किसी तरह की कमियां नहीं होना चाहिए।

जांच के दौरान पानी, बिजली, हवा, शौचालय, भवन, सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं की जांच की गई। भ्रमण के दौरान निर्माण शाखा के उपयंत्री भी मौजूद रहे। जिन्हें मरम्मत कार्य के लिए निर्देशित किया गया है। कई जगहों पर पुराने कार्य अधूरे पाए गए हंै, जिनकी वजह से छात्रों को परिसर में परेशानी होती है। कुछ स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी व्यवस्थाएं ठीक नहीं पाई गई हैं। इस कारण बाउंड्रीवाल की मरम्मत कराने एवं अन्य तरह की व्यवस्थाएं बनाने के लिए निर्देशित किया।

– जांच के दौरान यहां मिली कमियां
छात्रावासों में जांच के दौरान संयुक्त कलेक्टर को खुटहा में अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में अधीक्षक रंगनाथ तिवारी संस्था के दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाए और कहा कि यहां पर दस्तावेज नहीं है। अनुसूचित जाति जूनियर बालक छात्रावास ढेरा में संदीप श्रीवास्तव अधीक्षक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे और कोई अभिलेख उपलब्ध नहीं थे। महेन्द्र सिंह गहरवार अधीक्षक अनुसूचित जाति जूनियर बालक छात्रावास खैरा अभिलेख संस्था में उपलब्ध नहीं थे।

ऋषिकेश पाण्डेय अधीक्षक अनसूचित जाति जूनियर बालक छात्रावास मऊगंज एवं दामोदरगढ़ संस्था में बिना किसी सूचना के अनुपस्थिति रहे और कोई दस्तावेज भी नहीं मिला। शकुन्तला नीरत अधीक्षक उत्कृष्ट अनुसचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास मऊगंज बिना किसी सूचना के संस्था में अनुपस्थिति पाई गईं, साथ ही यहां पर अव्यवस्था भी पाई गई।

ललिता साकेत अधीक्षक अनुसूचित जाति जूनियर कन्या छात्रावास मऊगंज कोई भी अभिलेख संस्था में उपलब्ध नहीं थे। नागेन्द्र मिश्रा अधीक्षक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास मऊगंज संस्था के कोई अभिलेख उपलब्ध नहीं थे। उक्त सभी अधीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Share.
Leave A Reply