सीधी। जिले के आदिवासी अंचल कुसमी थाना क्षेत्र में देवर के गुप्तांग पर भाभी द्वारा ब्लेड से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। घायल का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी में चल रहा है। कुसमी थाना पुलिस ने आरोपी भाभी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
मामले में घायल युवक सोनू पिता मिठाईलाल प्रजापति (२३) निवासी गोतरा ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर भाभी ने रात करीब 9.30 बजे बुलाया। जब मैं घर पहुंचा तो बातचीत के दौरान ब्लेड से गुप्तांग पर हमला कर दिया। इस दौरान खून बहने लगा और मैं बेहोश हो गया। परिजनों को जानकारी होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी ले भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस का कहना है कि देवर भाभी के साथ आए दिन छेडख़ानी करता था, जिससे तंग आकर उसने ऐसा कदम उठाया है।
मामला दर्ज कर की जा रही है जांच-
————
मामला गुरुवार की रात का है, जहा भाभी ने देवर के गुप्तांग पर ब्लेड से हमला किया है ऐसी शिकायत आई है। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।
भूपेश बैस,थाना प्रभारी, कुसमी सीधी