रीवा। प्रसव के लिए अस्पताल लाइ गई महिला की आपरेशन के बाद हालत बिगड़ गई। वहीं उसके बच्चे की शुक्रवार को मौत हो गई जिसके बाद भड़के परिजनों ने जमकर हंगामा किया और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाईश देकर शांत कराया। फिलहाल महिला वेंटीलेटर में है जिसका चिकित्सकों की देखरेख में इलाज चल रहा है।

मनगवां थाने के खैरा गांव निवासी सविता गुप्ता गर्भवती थी जिसकी हालत खराब होने पर परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर आए थे। अस्पताल में चिकित्सकों ने महिला के पेट में बच्चे की मौत होने की जानकारी दी गई और तत्काल आपरेशन करके उसे निकालने की बात कही। परिजनों की सहमति पर चिकित्सकों ने आपरेशन किया और बच्चा पेट से जीवित निकला लेकिन मां की हालत बिगड़ गई। आपरेशन के बाद से ही महिला को होश नहीं आया। वहीं बच्चे को गांधी स्मृति चिकित्सालय के बच्चा वार्ड में भर्ती कराया गया था।

गायनी विभाग से महिला को रात में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भेजा गया जहां पर परिजनों से 48 हजार रुपए जमा करने के लिए बोला गया। वहां पर आयुष्मान कार्ड मान्य नहीं किया जा रहा था। अस्पताल में भर्ती बच्चे की दो दिन बाद मौत हो गई जिसके बाद अस्पताल में हंगामा मच गया। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों को समझाईश देकर शांत कराया। फिलहाल महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है और वह वेंटीलेटर पर है।

 

रात तीन बजे जांच कराने निजी नर्सिंग होम गया भाई

महिला के भाई लाला गुप्ता निवासी चितवरिया ने बताया कि रात को तीन बजे वह उन्हें सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भेजा गया जहां पर उनसे 48 हजार रुपए जमा करने के लिए बोला गया। यहां तक कि आयुष्मान कार्ड भी मान्य नहीं किया जा रहा था। रात को तीन बजे सीबीसी जांच के लिए ब्लड लेकर वे निजी नर्सिंग होम पैदल गए थे लेकिन वहां पहुंचने तक खून खराब हो गया। वहां के सिक्योरिटी गार्ड को 200 रुपए देकर वे दुबारा अस्पताल आए ब्लड लेकर उसे जांच के लिए नर्सिंग होम गए थे।

————–

एकलेमसिया बीमारी से ग्रसित थी महिला

उक्त महिला एकलेमसिया बीमारी से ग्रसित थी। इस बीमारी में प्रसव के समय मरीज की बीपी बढ़ जाती है और शरीर में जहर फैल जाता है। उक्त बीमारी की पूर्व में परिजनेां द्वारा  जाँच  नहीं कराई गई थी जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई। आपरेशन करके बच्चे को निकाल लिया गया था लेकिन महिला की हालत खराब हो गई थी जिस पर उसे वैंटीलेटर में रखकर जान बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

डा. राहुल मिश्रा, अस्पताल अधीक्षक रीवा

  

Share.
Leave A Reply