रीवा। अंतर विश्वविद्यालय पश्चिम क्षेत्र क्रिकेट महिला प्रतियोगिता के तीसरे दिन तीन मैच खेले गए। हल्की बूंदाबांदी के कारण मैच प्रारंभ होने में कुछ समय का विलंब हुआ। पहला मैच विश्वविद्यालय स्टेडियम में सौराष्ट्र विश्वविद्यालय और कवियित्री बाई विश्वविद्यालय जलगांव के बीच खेला गया। जिसमें सौराष्ट्र विश्वविद्यालय ने अपना मैच जीत लिया। दूसरा मैच एमपीसीए ग्राउंड क्रमांक एक में बड़ौदा विश्वविद्यालय और एमसीबीयू गुजरात के बीच खेला गया जिसमें बड़ौदा की टीम विजेता रही। बड़ौदा ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया।
विश्वविद्यालय स्टेडियम में खेले गए मैच के मुख्य अतिथि कृषि विश्वविद्यालय रीवा के प्रो रघुराज किशोर तिवारी और विशिष्ट अतिथि के रूप में मिमलेश शुक्ल , संचालक शारीरिक शिक्षा विभाग प्रो रामभूषण मिश्र उपस्थित रहे। एमपीसीए ग्राउंड इटौरा में प्रतियोगिता के आयोजक की व्यवस्था में सह आयोजक सचिव डा संजीव कुमार मिश्र, विजय पाल और रीवा डिवीजन क्रिकेट एसोसियेशन के खुदा बक्स उपस्थित रहे।
तीसरा मैच एमपीसीए ग्राउंड मे एमडीएसयू अजमेर और एचएनजीयू विश्वविद्यालय पाटन के बीच खेला गया। अजमेर टीम कप्तान ने टास जीतकर पहले बालिंग करने का निर्णय लिया। पाटन विश्वविद्यालय की शुरुआत अच्छी रही पर तीसरे ओवर में एक छोर से विकेट गिरने का सिलसिला प्रारंभ हुआ जो 19.4 ओवर में आल आउट होकर समाप्त हुआ।
पाटन विश्वविद्यालय की टीम ने 19.4 ओवर मे 79 रन बनाए। एमडीयू विश्वविद्यालय अजमेर के खिलाडिय़ों ने 79 रन के लक्ष्य का पीछा करते 14.3 ओवर 81 रन बनाकर मैच जीत लिया। मंगलवार को प्रतियोगिता के चौथे दिन रीवा में तीन ग्राउंड में 6 मैच खेले जायेंगे।
– एक मैच सतना में हुआ
प्रतियोगिता में एक पूल का मैच विट्स कालेज सतना में कराया जा रहा जहां जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर और एमएस विश्वविद्यालय उदयपुर के बीच में मैच खेला गया जिसमें एमएस विश्वविद्यालय उदयपुर सात विकेट से विजयी रहे।