world homeopathy day doctor honeyman homeopathy medicine
रीवा।
विश्व होम्यापैथी दिवस पर होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ हैनीमेन की जयंतीमणि होम्यो क्लीनिक पडऱा में मनाई गई। जयंती पर डॉ अभिषेकमणि त्रिपाठी, डॉ सचिन पयासी, डॉ राकेश तिवारी, डॉ प्रकाश शुक्ला, डॉ सुनील अवस्थी, डॉ रेणु धुर्वे आदि ने डॉ हैनीमैन के जीवन चरित्र के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म 10 अप्रेल 1755 में जर्मनी में हुआ था।

उन्होंने एलोपैथी चिकित्सा पद्धति का त्याग कर होम्योपैथी चिकित्सा के मूल सिद्धांत सिमिलिया सिमिलिबस क्यूरेंटर पद्धति का आविष्कार किया। डॉ अभिषेक मणि ने होम्योपैथी के सभी चिकित्सकों का आह्वान किया है कि डॉ हैनीमेन के बताये मार्ग पर चलकर दूरस्थ ग्रामीण अंचल जहां चिकित्सा सुविधा का आभाव है वहां जाकर पीडि़त मानव की सेवा करें।

कहा कि शरीर को लू से बचाने के लिए कपड़े से सर को ढंग कर रखे एवं होम्योपैथी की ग्लोनाइन 200 नाम की दवॉई की एक खुराक का सेवन कर घर से बाहर निकलें ताकि लू से बचाव किया जा सके। इस अवसर पर समाज सेवी विवेक त्रिपाठी, बृजेश पाण्डेय, जय मिश्रा, सुखेन्द्र त्रिपाठी, राकेश दाहिया, अंजनी दाहिया, अनुराग वर्मा, केडी. सिंह, संतोष शुक्ला, मनोज मिश्रा, शिवशंकर सोनी सहित अन्य मौजूद रहे।
—————–
इंडियन डेंटल एसोसिएशन और विंध्य हास्पिटल द्वारा मुख कैंसर शिविर का आयोजन

 

#Health #MadhyaPradesh

रीवा। शहर के इंडियन डेंटल एसोसिएशन और विंध्य हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर रीवा के संयुक्त तत्वावधान में ओरल कैंसर की जांच का शिविर आयोजित किया गया। कैंसर सर्जन डॉ अनिल सिंह द्वारा मुख कैंसर के प्रारम्भिक लक्षण, रोकथाम एवं उपचार के बारे में आवश्यक जानकारी साझा की गई है।

डॉ सिंह ने बताया कि मुख में यदि कोई घाव है जो 3 हफ्तों से ज्यादा समय से है या घाव में उभरा हुआ सफेद या लालपन है तो यह कैंसर हो सकता है। ऐसे रोगियों को तुरन्त कैंसर सर्जन से मिलकर अपना इलाज कराना चाहिए। तम्बाकू, गुटखा और शराब का सेवन बंद करना चाहिए।

डॉ सिंह मूलत: सतना जिले के त्योंधरी गॉव के निवासी हंै और इन्होंने अपनी कैंसर सर्जरी की शिक्षा देश के विख्यात कैंसर सेंटर बीएचयू वाराणसी से प्राप्त की है। डॉ अनिल सिंह कैंसर सर्जन की स्थाई उपलब्धता विंध्य क्षेत्र के रोगियों के लिये एक वरदान की तरह है और उनके द्वारा सभी प्रकार के कैंसर रोगियों का उचित आपरेशन विंध्य हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में किया जाता है।

 


Share.
Leave A Reply