सीधी. मनचले की छेडख़ानी से तंग कक्षा 9वीं की छात्रा ने पहले स्कूल जाना छोड़ा, इसके बाद भी उसकी हरकत बंद नहीं हुई तो जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पिछले एक साल से वह नाबालिग को परेशान कर रहा था। छात्रा के पिता ने सुसाइड नोट पुलिस दिया है, जिसमें लिखा है कि युवक की छेडख़ानी से तंग आकर वह आत्महत्या कर रही है, पापा उसे और उसकी मां को मत छोडऩा। घटना जिले के चुरहट थाना क्षेत्र की है। पुलिस सुसाइड नोट की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, चुरहट थाना क्षेत्र की 15 वर्षीय छात्रा को मनचला युवक लंबे समय से परेशान कर रहा था। जब वह स्कूल जाती थी तो रास्ता रोककर उसके साथ छेडख़ानी करता था। आए दिन छेड़छाड़ से तंग छात्रा ने अपने पिता को इसकी जानकारी दी और थाने पहुंचकर शिकायत की लेकिन इसके बाद भी वह हरकत से बाज नहीं आया तो स्कूल जाना बंद दिया और 21 फरवरी को जहर का सेवन कर लिया। घटना के दिन छात्रा के पिता प्रयागराज गए थे, वहां से लौटने पर पीडि़ता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट ले गए, जहां से मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया गया था। यहां भर्ती छात्रा ने 27 फरवरी की सुबह दम तोड़ दिया।
——————
दो माह पहले थाने में की थी शिकायत
दो माह पहले पीडि़ता ने पिता के साथ चुरहट थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन आरोपी युवक की मां के दवाब में शिकायत वापस ले ली थी। मामले में चुरहट थाना प्रभारी अतर सिंह ने कहा कि मर्ग की विवेचना शुरू कर दी गई है। रीवा से डायरी आने पर उसे सम्मिलित कर लिया जाएगा। पिता द्वारा पुलिस को दिए गए सुसाइड नोट में लिखा है कि जब वह युवक की मां से छेड़छाड़ की शिकायत करती थी तो वह उसके साथ गाली-गलौज करती थी।
पापा! मोहित को मत छोडऩा, उसके कारण मैं मर रही हूं
छेडख़ानी से तंग 9वीं की छात्रा ने की आत्महत्या