रीवा। युवाओं की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए शहर के कुछ युवाओं ने नया ग्रुप तैयार किया है। जिसमें कला को प्रोत्साहित करने मंच दिया जाएगा। थिएटर एंड वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले आयोजन किए जाएंगे। दिव्यांशु सिंह परिहार ने बताया की इस संस्था का उद्देश्य बच्चो में कला के प्रति रुचि पैदा करना एवं बड़े उम्र के लोगों को भी इसके साथ जोडऩा है।
कलाकार गौरव सिंह और विशेष मिश्रा ने कहा कि रीवा में युवाओं में प्रतिभा बहुत है लेकिन रंगमंच के लिए उन्हें अवसर नहीं मिल पा रहा है। इस बैठक में आदर्श दीक्षित, रेहान खान, अंकुश पटेल, पुष्पराज पटेल, वैभव सिंह, चित्रांश खरे, लावनी येंगल, स्नेहा त्रिवेदी, शिवांशी शुक्ला, ललित येंगल, हिमांशु द्विवेदी, दीपिका पटेल, तुषार सिंह, निहित गौतम, आयुष सिंह, अभिनव तिवारी, अंश राजपाल सहित अन्य मौजूद रहे।