Friday, February 7

रीवा। जिला अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा हो गया है। अब नए सिरे से चुनाव कराने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र पांडेय ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि कार्यकारिणी ने वरिष्ठ अधिवक्ता शारदा प्रसाद मिश्रा को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त करने का निर्णय लिया है। उन्हें चुनावी कार्य की व्यवस्था सौंपी गई है। अब वह अपने सहयोगियों का चयन करेंगे और चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा करेंगे।

राजेन्द्र पांडेय ने बताया कि संघ के सदस्यों की संख्या ३०१३ है, जिसमें २४३४ मतदाता चिन्हित किए गए हैं। जिनकी ओर से संघ का शुल्क जमा नहीं किया गया है ऐसे मतदाताओं की संख्या ५०४ है। शुल्क जमा कराने के बाद निर्वाचन कमेटी की अनुमति के बाद अभी नाम जोड़े जा सकेंगे लेकिन इसमें उनके नाम नहीं जुड़ पाएंगे जिन्होंने आनलाइन रिन्यूअल नहीं कराया है। निर्वाचन अधिकारी से कहा गया है कि दस मार्च के पहले निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कराएं।

अध्यक्ष पांडेय ने बताया कि पिछले चुनाव वर्ष २०२२ में कई महीने का विलंब हो गया था। उस समय राज्य अधिवक्ता परिषद की ओर से तदर्थ कमेटी की नियुक्ति कर दी गई थी, जिसकी वजह से प्रक्रिया में विलंब हुआ था। इस बार नियमानुसार समय पर चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। इस चुनाव में जिला अधिवक्ता संघ में पंजीकृत सदस्यों के साथ ही जिले के अन्य अधिवक्ता संघों की ओर से भी दो-दो प्रतिनिधि मतदान करेंगे। वर्तमान में जिला अधिवक्ता संघ के साथ १२ अन्य अधिवक्ता संघ संबद्ध हैं।


लगातार छठवीं बार मैदान में होंगे पांडेय

जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र पांडेय लगातार छठवीं बार चुनाव मैदान में होंगे। इसके पहले पांच कार्यकाल वह पूरा कर चुके हैं। लगातार पांच बार जीत हासिल करने वाले वह अब तक के अकेले अध्यक्ष हैं। पूर्व में कई अध्यक्षों ने लंबे समय तक कार्यकाल पूरा किया लेकिन लगातार नहीं रहे। राजेन्द्र पांडेय के कार्यकाल में कोर्ट के प्रस्तावित नए भवन को लेकर लंबा विरोध प्रदर्शन हुआ। यह भी रीवा में अधिवक्ताओं की ओर से किया गया अब तक का सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन माना जाता है।
———–

Share.
Leave A Reply