Friday, February 7

 

रीवा। जिला अधिवक्ता संघ के निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। मंगलवार से नामांकन जमा करने की शुरुआत हो गई है। पहले दिन विभिन्न पदों के लिए 39 नामांकन फार्म जमा कराए गए हैं। संघ के पिछले पांच बार से लगातार अध्यक्ष का पद संभाल रहे राजेन्द्र पांडेय ने छठवीं बार भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन जमा किया है। अध्यक्ष पद के लिए कुल चार नामांकन जमा हुए हैं। उपाध्यक्ष के लिए पांच, सचिव के लिए पांच, कोषाध्यक्ष के लिए तीन, ग्रंथपाल के लिए तीन और कार्यकारिणी के पांच पदों के लिए १३ लोगों ने नामांकन जमा कराए हैं। नामांकन की यह प्रक्रिया २१ फरवरी को भी जारी रहेगी।

मतदान आगामी एक मार्च को होगा और उसकी मतगणना दूसरे दिन दो मार्च को होगी। कार्यकारणी सदस्यों के लिए होने वाले मतदान की गिनती तीन मार्च को होगी। संघ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शारदा प्रसाद मिश्रा ने चुनाव प्रक्रिया में शामिल हो रहे अधिवक्ताओं से कहा है कि वह परिसर की दीवारों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बुलेटिन और पंपलेट चस्पा नहीं करने के लिए कहा गया है।

इनकी ओर से भरे गए नामांकन
अध्यक्ष पद के लिए– राजेन्द्र पांडेय, अशोक शुक्ला, गिरीश कुमार द्विवेदी, ऋषिराज सिंह।
उपाध्यक्ष- रफीक मनिहार, दिलीप तिवारी, शिवकुमार तिवारी, बीडी द्विवेदी, नूरुल हसन।
सचिव–सुलभ पांडेय, रवीन्द्र सोहगौरा, दीपेश सिंह, रघुवंश प्रताप सिंह, अवनीश सिंह तिवारी।
सह सचिव- धमेन्द्र मिश्रा, मनीष शर्मा, आशीष पांडेय, उमेश सिंह, अनिल तिवारी, संजीव पांडेय, मुनेन्द्र द्विवेदी, मानसी तिवारी।
कोषाध्यक्ष- दिनेश सेन, अशोक द्विवेदी, संतोष द्विवेदी।
ग्रंथपाल–सरोज कुशवाहा, अनिल पांडेय, राममणि मिश्रा।

Share.
Leave A Reply