Friday, February 7

 

nn

रीवा। हमले का शिकार हुए युवक ने शुक्रवार की रात अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अपहरण कर आरोपियों ने उस पर हमला किया था जिसमें उक्त युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। चोरहटा थाने के चौरा गांव निवासी शिवेन्द्र चतुर्वेदी पिता चंद्रमणि 28 वर्ष का आरोपियों ने 15 अप्रैल की रात गांव से अपहरण किया था। आरोपी उसे भ_ा गांव में स्थित खदान में लेकर गए जहां उसे बंधक बनाकर पीटा। जब युवक अधमरा हो गया तो उसे रामपुर बघेलान थाने के छिबौरा गांव के समीप फेंककर चंपत हो गए।

nn

जानकारी मिलने पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था जिसने उपचार के दौरान शुक्रवार की रात दमतोड़ दिया। सुबह पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया। आरोपियों के खिलाफ पहले से मारपीट का मामला दर्ज था। अब युवक की मौत पर हत्या की धारा बढ़ाकर पुलिस आगे जांच करेगी।

nn

उक्त युवक का आरोपियों से पुराना विवाद चलता था। पहले उनके बीच कहासुनी हो चुकी है जिसको लेकर आरोपी युवक से रंजिश रखते थे और उसी विवाद को लेकर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान कामता पाठक उर्फ बुली ३० वर्ष निवासी सकरवट थाना चोरहटा, उमाशंकर चतुर्वेदी उर्फ लाला, रमाशंकर चतुर्वेदी, सर्वेश साकेत सभी निवासी चौरा, वृंदावन चतुर्वेदी निवासी चौरा शामिल है। एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
n —

nn

युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा था। उपचार के दौरान उसकी अस्पताल में मौत हो गई। आरोपियों के खिलाफ पहले से मामला दर्ज है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द उनको भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
nशिवाली चतुर्वेदी, सीएसपी 

Share.
Leave A Reply